Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कश्मीर के कुपवाड़ा में आर्मी कैंप पर फिदायीन हमला, तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

Published

on

Loading

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के एक सैन्य शिविर पर गुरुवार सुबह हुए आत्मघाती हमले में तीन जवान शहीद हो गए जबकि दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, “नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गुरुवार तडक़े लगभग 4.30 बजे पंजगाम सैन्य शिविर पर फिदायीन हमला हुआ।”

प्रवक्ता ने बताया, “इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए जिसमें एक कैप्टन और दौ गैर कमीशन अधिकारी हैं।” यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या आतंकवादी सैन्य शिविर में कहीं छिपे है या नहीं।

माना जा रहा है कि इस आतंकी हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ हो सकता है। मारे गए दोनों आतंकियों को सेना ने कैम्प से बाहर ही ढेर कर दिया था। आतंकियों की संख्या 4 बताई जा रही है। इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। कैंप के अंदर और बाहर बाकी बचे 2 आतंकियों की तलाश की जा रही है।

आपको बता दें कि सेना का यह कैंप नियंत्रण रेखा से बिल्कुल सटा हुआ है, यही कारण है कि आतंकियों ने इसे निशाना बनाया है। यह कैंप एलओसी से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर है। रक्षा विशेषज्ञों ने कहा ऐसे हमलों को रोकने के लिए वहां पर एक्शन लेना जरूरी जहां से ये हमले होते हैं।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending