प्रादेशिक
कश्मीर चुनाव : अब्दुल गनी विधानसभा में भाजपा के एकमात्र मुस्लिम चेहरा
श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भले ही दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन वह अपने सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार को ही जिताने में कामयाब हो पाई है। अब्दुल गनी कोहली विधानसभा में भाजपा के एकमात्र मुस्लिम चेहरा होंगे। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को घोषित परिणाम के अनुसार, काला कोट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अब्दुल गनी कोहली ने नेशनल कांफ्रेंस के रक्षपाल सिंह को 6,178 वोट से हराया। इस तरह कोहली राज्य विधानसभा में भाजपा के एकमात्र मुस्लिम चेहरा होंगे।
इसके अलावा इंद्रवाल सीट से भाजपा उम्मीदवार तारिक हुसैन कीन और राजौरी सीट से भाजपा उम्मीदवार चौधरी तालिब हुसैन किसी तरह दूसरा स्थान हासिल कर सके। इंद्रवाल सीट से कांग्रेस के गुलाम मोहम्मद सरूरी ने तारिक को 12,370 मतों से हराया, जबकि राजौरी सीट से पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी (पीडीपी) के कमर हुसैन ने तालिब हुसैन को 2,490 मतों से मात दी। भाजपा के ये तीन मुस्लिम उम्मीदवार जिन सीटों से खड़े थे, वे सीटें जम्मू क्षेत्र में आती हैं। घाटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों में उमड़ी भारी भीड़ के बावजूद भाजपा उम्मीदवारों को सफलता नहीं मिल पाई। सीट जीतना तो दूर भाजपा का कोई उम्मीदवार घाटी में लड़ाई में भी नहीं आ पाया।
भाजपा ने पांच चरणों में संपन्न हुए चुनावों में 87 सदस्यीय विधानसभा के लिए 23 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे। मुस्लिम बहुल घाटी में जहां भाजपा का एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं जीत पाया, वहीं हिंदू बहुल जम्मू क्षेत्र में भाजपा के सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार को सफलता मिल पाई है। जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव में पीडीपी सबसे बड़ी बनकर उभरी है। भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। पीडीपी ने 28 और भाजपा ने 25 सीटों पर जीत हासिल की है। सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस को 15 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस 11 सीटें जीत चुकी है और एक अन्य पर बढ़त बनाए हुए है।
उत्तर प्रदेश
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। यहां के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में कटरा बिल्हौर-हाईवे पर डीसीएम और ऑटो की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उनके परिजनों को सूचित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ऑटो और डीसीएम की तेज रफ्तार बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिवारों को जल्द ही उचित सहायता प्रदान की जाएगी और हादसे की विस्तृत जांच की जाएगी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के लिए भी निर्देश दिए हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 day ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद1 day ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म12 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद1 day ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल