Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कश्मीर : दोपहर तक 25 फीसदी मतदान

Published

on

Loading

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के मतदान के दौरान रविवार को दोपहर तक लगभग 25 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यह जानकारी निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया, “दोपहर 12 बजे तक 24.58 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। सबसे अधिक मतदान पहलगाम में 37.23 फीसदी और सबसे कम हब्बा कदाल में 7.58 फीसदी दर्ज किया गया।” दिन में मौसम गर्म होते ही श्रीनगर में मतदान में तेजी आई। धीमी शुरुआत के बाद श्रीनगर, अनंतनाग और शोपियां जिलों के मतदान केंद्रों के बाहर मतदाता कतारबद्ध नजर आए।

18 सीटों पर 14.66 लाख मतदाता मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद सहित अन्य कद्दावर नेताओं की किस्मत का फैसला करेंगे। श्रीनगर की आठ सीटों के तहत आने वाले महजूर नगर, बेमिना, रावलपोरा, बघत बरजाला, जैदीबल, खिमेर और चत्तरहामा इलाकों में मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आईं। हालांकि, पुराने श्रीनगर में काफी कम मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यह अलगाववादियों का पारंपरिक गढ़ है। अनंतनाग में पहलगाम, शांगुस, दोरु, कोकरनाग, बिजबेहरा और अनंतनाग विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मतदान केंद्रों पर पहुंचे।

अधिकारियों के अनुसार, शोपियां जिले के शोपियां और वाची विधानसभा सीटों में मतदान बेहतर रहा। हालांकि, इन दोनों सीटों पर अलगाववादियों के काफी समर्थक हैं। उमर और सईद क्रमश: श्रीनगर के सोनावर और अनंतनाग से चुनाव लड़ रहे हैं। वरिष्ठ मंत्री अली मुहम्मद सागर, जी.ए.मीर और पीरजादा सईद सहित अन्य की किस्मत का फैसला भी चौथे चरण में होगा। चौथे चरण के मतदान में मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल की भी किस्मत तय होगी।

दोपहर 12 बजे तक घाटी के हजरत बल में 16.60 फीसदी, जैदीबल में 14.73 फीसदी, ईदगाह में 13.36 फीसदी, खानयार में 16.80 फीसदी, अमीरा कदाल में 15.12 फीसदी, सोनावर 23.51 फीसदी, बटमालू में 13.58 फीसदी, अनंतनाग में 23.51 फीसदी, दोरू में 35.58 फीसदी, कोकरनाग में 35 फीसदी, शांगुस में 35.58 फीसदी, बिजबेहरा में 32.25 फीसदी, वाची में 23.85 फीसदी और शोपियां में 26.94 फीसदी मतदान हुआ। जम्मू के सांबा जिले की दो सीटों, विजयपुर में 33 फीसदी और सांबा में 31 फीसदी मतदान हुआ। मतदान शाम चार बजे संपन्न हो जाएगा।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending