Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कश्मीर में बारिश से मौसम सुहाना

Published

on

Loading

श्रीनगर| कश्मीर में सोमवार को अपेक्षाकृत मौसम ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस लुढ़कने की वजह से सुबह मौसम ठंडा और सुहाना रहा, आसमान में बादल छाए रहे। राज्य में शनिवार से लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान नीचे आ गया है।

मौसम विभाग ने सोमवार शाम से मौसम में सुधार का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक, “राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बौछार के साथ हल्की से सामान्य बारिश होगी।”

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया, “सोमवार शाम से बारिश में कमी आएगी। मंगलवार सुबह से अगले दो से तीन दिनों के लिए मौसम सामान्य तौर पर सूखा रहेगा।”

अधिकारी ने कहा, “हमें आगे बादल छाने की उम्मीद है और अधिकतम तापमान लगभग 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।”

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के सामान्य से तीन डिग्री नीचे है।

अधिकारी ने कहा, “पहलगाम में न्यूनतम 6.5 डिग्री और गुलमर्ग में न्यूनतम 2.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।”

लद्दाख क्षेत्र के लेह कस्बे में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस और कारगिल में 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रादेशिक

सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी के जरिए पति-पत्नी ने ठगे 25 लाख रुपए, लड़की बनकर करते थे बात

Published

on

Loading

हरियाणा। हरियाणा के यमुनानगर में फर्जी आईडी के जरिए ठगी का मामला सामने आया है। कॉल सेंटर में काम करने वाली एक महिला और उसके पति ने फर्जी आईडी बनाकर एक युवक से 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। हालांकि यह सिलसिला अभी और चलता लेकिन शक होते ही पीड़ित युवक ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. दंपती लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को चपत लगा चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने दंपती को कोर्ट से तीन दिन की डिमांड पर लिया है. पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं.

विगो एप पर बनाई थी फर्जी आईडी

आरोपी पति-पत्नी ने विगो एप पर कई फर्जी आईडी बना रखी थीं, जिसमें एक आईडी शिवानी के नाम पर और उसकी प्रोफाइल के अनुसार वह गूगल में काम करती थी और यूएसए कैलिफोर्निया में रहती थी। वहीं दूसरी आईडी रेड क्वीन के नाम से थी, तीसरी आईडी जिया के नाम पर और इन आईडी को दोनों ही पति-पत्नी चला रहे थे। पत्नी परमिंदर कौर दिल्ली के एक कॉल सेंटर पर पहले काम करती थी और गुरप्रीत से शादी होने के बाद वह यमुनानगर में आ गई। यहां आने पर दोनों पति-पत्नी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।

यमुनानगर की साइबर पुलिस की गिरफ्त में आए पति-पत्नी दोनों ही फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं। हालांकि, बिहार के एक युवक ने 25 लाख लुटाने के बाद इनकी शिकायत की और पति-पत्नी का धंधा चौपट हो गया।

Continue Reading

Trending