मुख्य समाचार
कश्मीर में लगातार 49वें दिन कर्फ्यू और बंद जारी
श्रीनगर| कश्मीर में शुक्रवार को लगातार 49वें दिन प्रशासन के कर्फ्यू और प्रतिबंध तथा अलगाववादियों के बंद से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पुलिस का कहना है कि अनंतनाग, पुलवामा, बडगाम, शोपियां और श्रीनगर में बिना किसी राहत के कर्फ्यू जारी रहेगा जबकि घाटी में कहीं भी चार या उससे अधिक व्यक्तियों के एक साथ जमा होने पर भी प्रतिबंध लगा रहेगा।
प्रशासन ने घाटी में सुरक्षा-व्यवस्था और कड़ी की है क्योंकि अलगाववादी नेताओं ने ‘आजादी के समर्थन में’ रैली निकालने के लिए लोगों से पुराने श्रीनगर के ईदगाह प्रार्थना स्थल पर जुटने को कहा था। अलगाववादी नेता ईदगाह में सामूहिक प्रार्थना करना चाहते थे। यहां बड़ी संख्या में ऐसे लोग दफन हैं जिनकी घाटी में आतंकी हिंसा में पिछले 28 सालों में मौत हुई है।
लेकिन, प्रशासन ने विरोध मार्च निकालने के प्रयास को विफल कर दिया है। अलगाववादी नेताओं को घाटी में 9 जुलाई से शुरू हुई हिंसा के बाद से ही नजरबंद रखा गया है। अलगाववादी नेता एवं हुर्रियत कांफ्रेंस के एक धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी के हैदरपोरा स्थित घर के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है। गिलानी को नजरबंद किया गया है।
हुर्रियत के नरम धड़े के नेता मीरवाइज उमर फारूक को उनके घर से ले जाकर पास के निगीन पुलिस स्टेशन में गुरुवार शाम से रखा गया है। फारूक 25 अगस्त 1989 को श्रीनगर की जामा मस्जिद में पुलिस की छापेमारी की याद में अपने समर्थकों को फोन से संबोधित करना चाह रहे थे।
घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के आठ जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद फैली हिंसा में अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है। डॉक्टर्स एसोसिएशन आफ कश्मीर के प्रवक्ता ने बताया कि बीते सात हफ्ते में 7 हजार आम लोग घायल हुए हैं। इनमें से अधिकांश पैलेट गन से जख्मी हुए हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री कश्मीर की स्थिति की समीक्षा के लिए श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर थे। उन्होंने गुरुवार को कहा था कि कश्मीरी प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्थर फेंके जाने की घटना में 4,000 से अधिक सुरक्षाबल घायल हुए हैं।
राजनाथ ने कश्मीर में शांति की बहाली के लिए अपील की लेकिन अलगाववादी नेताओं के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। राजनाथ ने कहा था कि वह लोकतंत्र, मानवता और सबको साथ लेकर चलने वाली कश्मीरियत में विश्वास रखने वाले किसी भी शख्स के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल1 day ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी