Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कश्मीर में 57वें दिन भी कर्फ्यू, बंद

Published

on

कश्मीर

Loading

कश्मीर श्रीनगर| घाटी में शनिवार को अलगावादियों के बंद के बीच लगातार 57वें दिन कर्फ्यू जारी हैं। पुलिस के अनुसार, कर्फ्यू बारामूला, सोपोर तथा बडगाम शहरों में लगाए गए हैं। साथ ही श्रीनगर शहर में नौहट्टा तथा एम.आर. गंज में भी कर्फ्यू लगाए गए हैं।

घाटी में अन्य स्थानों पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और प्रतिबंध लगाए गए हैं। वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी ने नागरिकों तथा व्यापारिक संगठनों से रविवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पहुंच रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात नहीं करने का आह्वान किया है।

कश्मीर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केसीसीआई) और कश्मीर इकोनोमिक अलायंस (केईए) सहित अन्य व्यापारिक एवं व्यावसायिक संगठनों ने तब तक प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिलने की घोषणा की है, जबतक कि इसके सदस्य अलगाववादियों से बात नहीं करते।

सरकार के प्रयासों के बावजूद सभी शैक्षणिक संस्थान घाटी में नौ जुलाई को शुरू हुई हिंसा के बाद से ही बंद हैं। सार्वजनिक वाहन, मुख्य बाजार तथा अन्य व्यावसायिक कामकाज भी रुके हुए हैं। सुरक्षाबलों और भीड़ के बीच शुक्रवार को 35 स्थानों पर झड़पें हुईं, जिसमें आम नागरिकों तथा सुरक्षा बलों के जवानों सहित 100 से अधिक लोग घायल हो गए।

नेशनल

मानहानि केस में सांसद संजय राउत को मुंबई की शिवड़ी कोर्ट ने सुनाई सजा, 15 दिन की जेल और 25 हजार का जुर्माना

Published

on

Loading

मुंबई। मानहानि केस में सांसद संजय राउत को दोषी करार दिया गया है। कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की जेल की सजा और 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा किरीट ने राउत के खिलाफ केस दर्ज कराया था। मेधा ने उन पर 100 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा दायर किया था। मेधा सोमैया की अर्जी पर मुंबई के शिवड़ी कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने शिवसेना सांसद को इस मामले में दोषी पाया।

क्या है पूरा मामला

मामला साल 2022 का है। संजय राउत ने मेधा सोमैया पर मुलुंड में शौचालय घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसके बाद किरीट सोमैया ने संजय राउत को इस आरोप का सबूत देने की चुनौती दी थी। मगर संजय राउत द्वारा कोई सबूत नहीं देने पर मेधा सोमैया ने संजय राउत के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया था। सोमैया ने आरोप लगाया कि राउत ने अगले दिन 16 अप्रैल को आरोपों को दोहराते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को इंटरव्यू दिया। उन्होंने अपने दावों के समर्थन में अदालत को राउत के इंटरव्यू की वीडियो क्लिप सौंपी। सोमैया ने कहा कि आरोपों को प्रमुख समाचार चैनलों द्वारा व्यापक रूप से प्रसारित किया गया था। हमारी छवि को खराब करने की कोशिश की गई।

Continue Reading

Trending