Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कश्मीर : युवक के निधन पर सरकार शोकाकुल, राहत घोषित

Published

on

Loading

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर मंत्रिमंडल ने सोमवार को ऊधमपुर में एक ट्रक पर हुए हमले में घायल युवक की रविवार को हुई मौत पर शोक जताया है। सरकार ने मृतक के रिश्तेदार को पांच लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा भी की है। मंत्रिमंडल की बैठक राज्य के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद की अध्यक्षता में श्रीनगर में हुई। बैठक में पेट्रोल बम हमले में घायल जाहिद रसूल बट की रविवार को हुई मौत के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

उल्लेखनीय है कि उपद्रवियों ने नौ अक्टूबर को उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक पर पेट्रोल बम फेंका था। इस हमले में जाहिद रसूल बट और शौकत अहमद डार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को विशेष इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान जाहिद ने रविवार को दम तोड़ दिया।

मंत्रिमंडल ने जाहिद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है।

पेट्रोल बम हमले में घायल शौकत अहमद डार के परिवार को भी दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। शौकत इस वक्त दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचाराधीन है।

 

उत्तर प्रदेश

बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने पकड़े दो तस्कर, 37 लाख की अफीम बरामद

Published

on

Loading

बरेली। बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 500 ग्राम अफीम और एक स्कूटी जब्त की है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गनपत और सुमित वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 37 लाख 50 हजार रुपये है।

 

 

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त अफीम को झारखंड से लाकर बरेली में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने अफीम को नेपाल का सिम कार्ड पर व्हाट्सएप एक्टिवेट कर आपस में बातचीत कर इस अवैध कार्य को करते थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

Continue Reading

Trending