Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कश्मीर : सीमांत गावों में शांति के लिए मतदान

Published

on

Loading

विजयपुर (जम्मू एवं कश्मीर)| जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले के विजयपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रविवार को मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। शुरुआती घंटों के मतदान से न सिर्फ दिन भर में भारी मतदान का संकेत मिला, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए लोगों में भारी रुझान भी दिखाई दिया। अंतर्राष्ट्रीय सीमा से महज कुछ दूर नांगा गांव में कुल 915 मतदाताओं में से 52 ने शुरुआती आधा घंटे में मतदान किया। शेष मतदाता अपने बारी के इंतजार में कतारों में देखे गए।

नांगा गांव हालिया भारत-पाकिस्तान संघर्ष-विराम उल्लंघन का गवाह रहा है, जहां घरों की दीवारों पर अब भी पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से की गई गोलीबारी के निशान बाकी हैं। संवाददाताओं के साथ बातचीत में ज्यादातर मतदाताओं ने कहा कि वे बदलाव के लिए वोट दे रहे हैं। मतदान केंद्रों में मतदाताओं का बड़ी संख्या में देखा जाना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि लोग अब बदलाव चाहते हैं।

नांगा मतदान केंद्र पर वोट देकर बाहर निकलते हुए 45 वर्षीय सतपाल हीर ने कहा, “मैंने उनके लिए वोट किया, जिन पर मुझे यकीन है कि हमारे गांव में शांति लेकर आएंगे और गांव का विकास भी करेंगे।” मतदान में भाग लेने मायके (नांगा) आईं 23 वर्षीया हरनाम कौर ने कहा, “मैंने सीमा और दूसरे स्थानों में शांति लाने के लिए वोट दिया है। मैंने उस पार्टी के लिए वोट किया, जो मुझे लगता है कि मेरे ससुराल और मायके में शांति लेकर आएगी और मुझे और मेरे माता-पिता को गोलीबारी के डर के साये में नहीं जीना पड़ेगा।”

विजयपुर सीमा के पास करलिआना कलां गांव में भी मतदाताओं में जोश देखा गया। मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। विजयपुर के पास सांबा निर्वाचन क्षेत्र में भी सभी मतदान केंद्रों पर रविवार को मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। जम्मू एवं कश्मीर के 18 निर्वाचन क्षेत्रों में से जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले के दो निर्वाचन क्षेत्रों और कश्मीर घाटी के श्रीनगर, अनंतनाग और शोपियां जिलों में 16 निर्वाचन क्षेत्रों में रविवार को चौथे चरण के तहत मतदान कराए जा रहे हैं।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending