Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कश्मीर 45 दिनों के कर्फ्यू, बंद से त्रस्त

Published

on

कश्मीर

Loading

कश्मीर श्रीनगर| सुरक्षा बलों के साथ झड़प में एक किशोर की मौत हो जाने के एक दिन बाद प्रशासन ने पूरे श्रीनगर शहर में सोमवार को कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यहां कहा, “बिना किसी ढील के सोमवार को श्रीनगर में कर्फ्यू जारी रहेगा।”

कश्मीर घाटी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा, पम्पोर, बड़गाम, सोपोर, बांदीपोरा, गांदरबल, बारामुला, कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, आवंतीपोरा और कैमोह शहर में सोमवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है।

मालाराता इलाके में रविवार शाम सुरक्षा बलों के साथ झड़प में इरफान अहमद (17) की मौत हो गई थी। वह पुराने श्रीनगर शहर के फतह कदाल इलाके का रहने वाला था। अहमद की छाती में अश्रु गैस का एक गोला लगा था। डॉक्टरों के अनुसार, उसे अस्पताल में मृत लाया गया था। इस किशोर की मौत के साथ घाटी में उपद्रव के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है।

अलगाववादियों ने चल रहे बंद की अवधि पहले ही 25 अगस्त तक बढ़ा दी है।  सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में एक शीर्ष आतंकी के मारे जाने के एक दिन बाद गत नौ जुलाई से अधिकारिक रूप से लागू कर्फ्यू और अलगाववादियों के बंद के आह्वान से कश्मीर घाटी पंगु बन गई है।

जम्मू एवं कश्मीर में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति और असुरक्षा की आम भावना के कारण तेल टैंकर मालिक संघ और ट्रक मालिक संघ ने घाटी के लिए ईंधन और खाद्य सामग्री नहीं ढोने का फैसला किया है।

प्रशासन इस बात पर कायम है कि बिना किसी पुन: प्राप्ति के घाटी में कम से कम दो महीने के लिए वस्तुओं के पर्याप्त भंडार हैं। अगर मसला जल्द हल नहीं हुआ तो बाहर से वस्तुओं की आपूर्ति बंद होने के कारण बंदरगााहविहीन घाटी में आम कश्मीरी बुरी तरह प्रभावित होंगे।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending