Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

काउंटी क्रिकेट में अब दहाड़ेगा ‘भारतीय बब्बर शेर’, वेलकम के लिए इंग्लैंड तैयार

Published

on

Loading

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने कहा है कि सरे के ड्रेसिंग रूम की कुछ धारणाएं तब निश्चित तौर पर टूट जाएंगी, जब ‘असली बब्बर शेर’ विराट कोहली उनकी टीम से जुड़ेंगे। मोईन भारतीय कप्तान के अगले महीने काउंटी में खेलने को लेकर बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मैं सरे के कुछ खिलाडिय़ों को जानता हूं और लोग उनके बारे में जैसा सोचते हैं, वह वैसे नहीं हैं। लेकिन अगर उनके ड्रेसिंग रूम में कोई यह सोचता है कि वे शेर हैं तो उन्हें इस पर दोबारा विचार करना होगा, क्योंकि अब बब्बर शेर आ रहा है।

वैसे इस वक्त मोईन और हमवतन क्रिस वोक्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से कोहली की कप्तानी में खेल रहे हैं। मोईन और वोक्स ने इस धारणा को भी नकार दिया कि भारतीय कप्तान आक्रामक और खौफ पैदा करने वाला है।

मोईन ने कहा, ‘आप उसे मैदान पर देखते हो और लोग धारणा बना लेते हैं कि वह घमंडी है, लेकिन वह उसके ठीक विपरीत है। वह बेहद विनम्र और अच्छा इंसान है।

वोक्स ने मोईन की हां में हां मिलाते हुए कहा, ‘आपकी विराट जैसे किसी खिलाड़ी के बारे में अपनी धारणा हो सकती है, जो कि बेहद जुनूनी है, भावुक है, कड़ी क्रिकेट खेलता है। लेकिन मैदान के बाद वह बेहद शांतचित्त है और आप उससे किसी भी विषय पर बात कर सकते हो। वह जमीन से जुड़ा व्यक्ति है।’

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending