Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

काउंटी से बेहतर खिलाड़ी के रूप में लौटूंगा : पुजारा

Published

on

इंग्लिश काउंटी क्लब, भारतीय बल्लेबाज, चेतेश्वर पुजारा, क्रिकइंफो, इंग्लैंड, आईपीएल, किंग्स इलेवन पंजाब, आस्ट्रेलिया

Loading

नई दिल्ली| इंग्लिश काउंटी क्लब यॉर्कशायर के साथ करार करने वाले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सोमवार को कहा कि इस बार जब वह काउंटी क्रिकेट खेल कर लौटेंगे तो उन्हें उम्मीद है कि उनकी खेल शैली में बड़ा बदलाव होगा और वह एक अलग खिलाड़ी बनकर लौटेंगे। वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार पुजारा ने कहा कि अगले कुछ महीने उनकी तकनीक, खेल शैली और इच्छाशक्ति की असली परीक्षा होगी। पुजारा के अनुसार, “इंग्लैंड में एक बल्लेबाज के तौर पर आपके सामने कड़ी चुनौती होती है और आप उन हालात में जब रन बनाते हैं तब आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। ऐसे में तकनीकी तौर पर भी आपको हमेशा सही शैली में बल्लेबाजी करनी होती है।”

पुजारा के अनुसार इंग्लैंड के मौसम के अनुसार खुद को ढालना भी एक बड़ी चुनौती होगी, जिससे भारतीय खिलाड़ियों को दो-चार होना पड़ता है। पुजारा ने इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किसी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने के बाद यॉर्कशायर से करार किया। आईपीएल के पिछले संस्करण में वह किंग्स इलेवन पंजाब टीम की हिस्सा थे और छह पारियों में 125 रन बना सके थे। किंग्स इलेवन ने हालांकि इस सत्र के लिए उन्हें मुक्त करने का फैसला किया।

पुजारा के अनुसार वह खुद को टेस्ट बल्लेबाज की छवि से बाहर निकालना चाहते हैं। पुजारा के अनुसार, “मैंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं लेकिन घरेलू और इंडिया-ए स्तर पर अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने में कामयाब रहा हूं। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में भी मेरे बल्ले से रन निकले हैं। यह बस समय की बात है, मुझे उम्मीद है कि मेरा मौका भी आएगा।”

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending