Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कानून का लक्ष्य सबका कल्याण होना चाहिएः पीएम नरेंद्र मोदी

Published

on

इलाहाबाद हाईकोर्ट की 150वीं वर्षगांठ का समापन समारोह, योगी आदित्‍यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जेएस खेहर,  राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसार, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक

Loading

इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट भारत के न्‍याय विश्‍व का तीर्थ क्षेत्र है और उस तीर्थ क्षेत्र के महत्‍तवपूर्ण पड़ाव पर आकर अपनी बात कहने और आपकी बात सुनने का जो मौका मिला उससे मैं सम्‍मानित महसूस कर रहा हूं। इलाहाबाद हाईकोर्ट 150वीं वर्षगांठ के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उक्‍त बातें कहीं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की 150वीं वर्षगांठ का समापन समारोह, योगी आदित्‍यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जेएस खेहर,  राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसार, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक

pm

प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी जब चीफ जस्टिस जो कह रहे थे उसे मैं हृदय से सुन रहा था. उनकी पीड़ा उनके संबोधन में झलक रही थी. कानून लगातार बदलता रहता है। सीजेआई के शब्‍दों में कुछ करने के संकल्‍प की पीड़ा थी। मैं विश्‍वास दिलाता हूं कि सरकार उनके इस संकल्‍प के साथ है।

प्रधानमंत्री ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के शताब्‍दी समारोह में डा. राधाकृष्‍णन के वक्‍तव्‍य का उल्‍लेख करते हुए कहा कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए। कानून का लक्ष्‍य सबका कल्‍याण होना चाहिए। कानून सिर्फ अमीरों के कल्‍याण के लिए नहीं होना चाहिए। आजादी के आंदोलन में सबकी भूमिका जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस आंदोलन में वकीलों की बहुत बड़ी भूमिका थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देशवासियों और सरकार से कानून का बोझ खत्‍म करना जरूरी था इसलिए हमने करीब 1200 कानून अबतक खत्‍म कर दिए हैं। मैंने पीएम बनने के साथ ही बेकार के कानूनों का जंजाल खत्‍म करने का संकल्‍प लिया था।

आधुनिक भारत में टेक्‍नालोजी का महत्‍व रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए योजनाओं की जानकरी दी जाती है। जेल और कोर्ट को टेक्‍नालोजी से जोड़ने से बहुत फायदा होगा। सोचिए, अगर एसएमएस से मुकदमों के तारीख की जानकारी मिले तो कितना अच्‍छा होगा।

कार्यक्रम के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जेएस खेहर,  राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसार, इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, यूपी के विधि मंत्री बृजेश पाठक सहित तमाम गणमान्‍य लोग मौजूद थे।

द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पीएम मोदी ने समारोह का आगाज किया और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर मौजूद सभी दिग्गजों को धन्यवाद देते न्यूजलेटर का विमोचन भी किया।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी ने एयरपोर्ट पर गुलदस्ता देकर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। समारोह में भागीदारी करने के लिए देश के प्रधान न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर सहित कई प्रदेशों के उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश शनिवार रात को ही इलाहाबाद पहुंच गए थे।

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending