Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

काम की खबर : रेलवे सबको देगा कन्‍फर्म टिकट, तत्काल वालों को भी सुविधा

Published

on

कन्‍फर्म टिकट, तत्काल, वेटिंग, रेलवे

Loading

नई दिल्लीपहली जुलाई से रेलवे में सबसे बड़ा बदलाव तत्काल टिकट में किया गया है। अब तत्काल टिकट लौटाने पर यात्रियों को 50 फीसदी यानी आधा पैसा वापस मिल जाएगा। इससे पहले तत्काल टिकट कैंसिल करवाने पर रेलवे कोई पैसा वापस नहीं देती थी।

दूसरा बड़ा बदलाव यह है कि रेलवे ने अब वेटिंग टिकट जारी न करने का फैसला किया है। साथ ही सुविधा ट्रेन का टिकट कैंसिल करवाने पर भी आपको 50% पैसा वापस मिल जाएगा। आइ्रए विस्‍तार से आपको बताते हैं रेलवे के इन अहम बदलावों के बारे में–––   

।–रेलवे ने 139 सेवा को और दुरुस्त किया है। कई बार जब हम रात में सफर करते हैं तो अपने गंतव्‍य स्टेशन पहुंचने तक काफी सजग रहते हैं। यहां तक की ठीक से सो भी नहीं पाते हैं। ऐसे में रेलवे की इस पहल के बाद आप आराम से सो सकते हैं, क्योंकि आपका स्टेशन आने पर रेलवे खुद फोन करके आपको जगा देगा। यात्रियों को इसके लिए सिर्फ 139 पर फोन कर वेकअप कॉल डेस्टिनेशन अलर्ट की सुविधा एक्टिवेट करनी होगी।

2–आज से रेलवे का वेटिंग टिकट नहीं मिलेगा। रेलवे अब लोगों को सिर्फ कंफर्म और आरएसी टिकट ही जारी करेगा। जब आप टिकट लेने के लिए आईआरसीटीसी की साइट पर जाएंगे और आप जिस ट्रेन में टिकट लेना चाहते हैं, अगर उसमें जगह नहीं है तो उसकी जगह पर रेलवे आपको आसपास के तारीख का विकल्प देगा।

3–शताब्दी, राजधानी, दुरंतो की तर्ज पर रेलवे 1 जुलाई से सुविधा ट्रेन चलाएगी। इनमें यात्रियों को सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलेगा।

 4–राजधानी और शताब्दी जैसे वीआईपी ट्रेनों में पेपरलेस टिकट की शुरुआत हो गई है। मतलब, जब आप इन ट्रेनों का टिकट काउंटर से भी खरीदेंगे तब आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा और उसी पर टिकट भेजा जाएगा।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending