नेशनल
कार्ति चिदंबरम की याचिका पर ईडी से जवाब तलब
नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय से पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा, जिसमें उन्होंने इस महीने की शुरुआत में अपने चेन्नई स्थित आवास पर ईडी द्वारा ली गई तलाशी को अवैध, तंग करने की कार्रवाई और अधिकार क्षेत्र के बिना की गई कार्रवाई घोषित करने की मांग की है।
न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति अमिताव रॉय की पीठ ने कार्ति चिदंबरम की याचिका पर एजेंसी से जवाब मांगा है। कार्ति चिदंबरम ने इस याचिका में 13 जनवरी को उनके परिसर में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मारे गए छापे को ‘अवैध, तंग करने की कार्रवाई और संविधान के अनुच्छेद 14 का मनमाना उल्लंघन’ करार दिया है।
एयरसेल-मैक्सिस मामले में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी दिलवाने में कथित अनियमितताओं के संबध में यह तलाशी ली गई। यह मामला उस वक्त का है, जब उनके पिता मंत्री थे और कथित तौर पर लाभार्थी कार्ति चिदंबरम थे।
कार्ति चिदंबरम ने तर्क दिया कि यह तलाशी उन्हें तंग करने की कार्रवाई थी, क्योंकि प्राधिकरण अधिकारी ने बिना कारण बताए, उनके परिसर की तलाशी ली, जो अधिनियम की धारा 62 के तहत दंडनीय है।
विशेष सीबीआई अदालत द्वारा दो फरवरी, 2017 को मारन भाइयों -कलानिधि और दयानिधि मारन- को बरी करने का हवाला देते हुए, कार्ति ने कहा कि ग्लोबल कम्युनिकेशंस होल्डिंग्स सर्विसिस लिमिटेड, मॉरीशस को एयरसेल में निवेश के लिए एफएसबीबी की मंजूरी से संबंधित कोई अपराध नहीं हुआ है और इसकी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच की गई है।
अपने आवेदन में, उन्होंने यह भी कहा कि चेन्नई में उनके निवास पर तलाशी के लिए प्राधिकरण ने ईडी द्वारा की जा रही जांच के मामले की जांच का कोई विवरण नहीं दिया, लेकिन खोज दल ने स्पष्ट रूप से कहा कि एफआईबीबी अनुमोदन के संबंध में तलाशी ली जा रही है, जिसकी मंजूरी तत्कालीन वित्तमंत्री ने एयरसेल मैक्सिस के प्रस्ताव पर दी थी।
अदालत ने इस मामले पर ईडी से जवाब मांगा और सुनवाई की अगली तारीख आठ मार्च निर्धारित की है।
नेशनल
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।
पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर जताया शोक
पीएम मोदी ने कहा कि शारदा के गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं। आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी। उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं।
सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं। आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी। उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस… pic.twitter.com/sOaLvUOnrW
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2024
बिहार के सीएम नितीश कुमार ने भी जताया शोक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शारदा सिन्हा के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अपनी मधुर आवाज़ से पांच दशकों से अधिक समय तक भारतीय संगीत को नई ऊंचाई देने वाली शारदा सिन्हा के निधन से अत्यंत दुःखी हूं। बिहार कोकिला के रूप में प्रसिद्ध शारदा सिन्हा जी ने मैथिली और भोजपुरी लोकगीतों को जन-जन का कंठहार बनाया और पार्श्व गायिका के रूप में फिल्म जगत को मंत्रमुग्ध करतीं रहीं। पूर्वांचल के लोक संस्कार उनकी आवाज़ के बिना अधूरे लगते हैं। इस छठ महापर्व पर उनका स्वर भक्तों को निश्चय ही और भी भावुक करेगा।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म18 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद20 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद1 day ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद23 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक