Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

कार खरीदने वालों को झटका, हुंडई और फिएट ने बढ़ाए दाम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कारों के लिए वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) पर उपकर की दर में इजाफा किए जाने के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमत में 84,867 रुपए तक की बढ़ोतरी की है।

कंपनी ने कहा कि कीमतों में दो से पांच फीसदी की वृद्धि की गई है और यह 11 सितंबर से प्रभावी होगी। कंपनी ने अपनी हैचबैक कार एलीट आई20 की कीमत में 12,547 रुपये, वर्ना में 29,090 और क्रेटा की कीमत में 20,900 से 55,&75 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी की एलन्ट्रा कार अब 50,&12 से 75,991 रुपये तक और प्रीमियम एसयूवी टसकॉन 64,828 रुपये से 84,867 रुपये तक महंगी मिलेगी। ये बढ़ोतरी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमतों में की गयी है।

वहीं फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) इंडिया ने भी अपने जीप व फिएट वाहनों के दाम 6.4 लाख रुपए तक बढ़ाने की घोषणा की। कंपनी ने कहा है कि उसकी हाल ही में पेश जीप कंपास के विभिन्न संस्करणों की कीमत 21 हजार से 72 हजार रुपए तक बढ़ाई गई है।

बता दें कि इससे पहले होंडा कार्स इंडिया ने भी अपने सिटी, बीआर-वी और सीआर-वी मॉडलों में भी कीमतों के बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इन कारों की कीमतें 7,00& रुपये से लेकर 89,069 रुपये तक बढ़ाई गई हैं।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending