Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

किंग्स इलेवन से आज भिड़ेंगे रॉयल चैलेंजर्स

Published

on

kohli-bele

Loading

मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग के 50वें मैच में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी। प्लेऑफ में पहुंचने के मुहाने पर खड़े रॉयल चैलेंजर्स के 11 मैचों में छह जीत के साथ 13 अंक हैं और टीम पांचवें पायदान पर है। ऐसे में उसे अंतिम-चार में स्थान सुनिश्चित करने के लिए तीन मैचों में कम से कम दो जीत हासिल करनी होगी।

दूसरी ओर, पिछली बार के उपविजेता किंग्स इलेवन इस संस्करण में 12 मैचों में केवल दो जीत हासिल कर सके हैं और अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर हैं। मौजूदा संस्करण में मेजबान टीम के डेविड मिलर ही नियमित तौर पर आकर्षक प्रदर्शन करते दिखे हैं। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स के विस्फोटक बल्लेबाजों क्रिस गेल और अब्राहम डिविलियर्स ने जिस विस्फोटक पारी का नजारा पिछले मैचों में दिखाया है और कप्तान विराट कोहली जिस स्थायित्व के साथ टीम की बल्लेबाजी संवारते नजर आए हैं उससे किंग्स इलेवन के लिए यह मैच बड़ी चुनौती साबित होती प्रतीत हो रही है।

आईपीएल में हालांकि रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ ज्यादातर मौकों पर किंग्स इलेवन का ही पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच हुए 15 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स केवल छह जीत ही हासिल कर सके हैं। मेजबान टीम के मिशेल जानसन को किंग्स इलेवन ने मुक्त कर दिया है। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी टीम के लिए एक और परेशानी का सबब होगा। रॉयल चैलेंजर्स के लिए भी गेंदबाजी एक समस्या रही है। मिशेल स्टार्क, हर्षल पटेल और स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल पूरे संस्करण में टीम की गेंदबाजी आक्रमण का प्रतिनिधित्व करते दिखे हैं।

टीम (संभावित) :

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, मिशेल स्टार्क निक मैडिंसन, रिली रोसू, डारेन सैमी, डेविड वीज, सिन एबॉट, एडम मिल्ने, वरुण एरॉन, अशोक डिंडा, हर्षल पटेल, विजय जोल, अबु नेचिम अहमद, संदीप वारियर, योगेश टकावले, युजवेंद्र चहल, इकबाल अब्दुल्ला, मनविंदर बिसला, मंदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, सरफराज खान, जलज सक्सेना, शिशिर भवाने।

किंग्स इलेवन पंजाब : जॉर्ज बेले (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, थिसारा परेरा, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोहरा, परविंदर अवाना, रिषि धवन, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, शार्दुल ठाकुर, शिवम शर्मा, निखिल नाइक, योगेश गोलवलकर।

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending