हेल्थ
किडनी जागरूकता, अंग दान को बढ़ावा देता है ‘स्प्रेडिंग होप’
नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| किडनी जागरुकता और अंग दान के महत्व को लेकर पेशेवर नर्तक और गिनीज विश्व रिकार्ड धारक लॉर्ड विजय ‘स्प्रेडिंग होप’ नामक गैर-लाभकारी फाउंडेशन के माध्यम से पूरे देश में जागरुकता फैलाने में जुटे हैं।
लॉर्ड विजय को सन 2013 में तीव्र किडनी बीमारी का निदान हुआ था और 2016 में उन्हें प्रत्यारोपण करना पड़ा। उनका लक्ष्य किडनी बीमारी की गंभीरता के बारे में जागरुकता फैलाने और दस लाख लोगों से अंग दान की प्रतिज्ञा करवाकर जान बचाने हेतु ‘स्प्रेडिंग होप’ के माध्यम से चेन्नई से लद्दाख तक 9,000 किलोमीटर की दूरी नापने का है।
यहां आयोजित एक सम्मेलन में स्प्रेडिंग होप के संस्थापक लॉर्ड विजय ने कहा, तीन साल से अधिक इस बीमारी से जूझना और अंग प्रत्यारोपण करवाना मेरे लिए दर्दनाक अनुभव था। किडनी की बीमारियों के कारण होनेवाले मौतों को लेकर भारत में बहुत कम जागरुकता है और अंग दान को लेकर विरोध है। इसमें रूचि लेनेवाले लोगों को उनके परिवार जनों को समझाने और दाताओं के रूप में स्वेच्छा से रजिस्टर करने में मदद करना यह मेरा मिशन है।
दाविता केयर (इंडिया) प्रा. लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आदित्य सिंह ने कहा, 10 में 1 भारतीय को किडनी बीमारी का खतरा रहता है जबकि उसकी गंभीरता को लेकर जागरूकता केवल 7 प्रतिशत है। ‘स्प्रेडिंग होप’ मुहीम लोगों को जागरुक करने का एक प्रयास है।
दाविता किडनी केअर, एशिया पैसिफिक, चीन एवं भारत के अध्यक्ष रेहान ए. खान ने कहा, एशिया में लगभग 30 लाख लोग किडनी की बीमारी से ग्रसित है, लेकिन जागरूकता का अभाव और महंगे उपचारों के चलते केवल 30 प्रतिशत लोगों का इलाज हो पाता है।
हेल्थ
दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी
नई दिल्ली। दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी का क्रम लगातार जारी है. अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में अकेले डेंगू के मरीजों में भारी संख्या में इजाफे की सूचना है. दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में डेंगू के अब तक 4533 मरीज सामने आए हैं. इनमें 472 मरीज नवंबर माह के भी शामिल हैं.
एमसीडी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के 728 और चिकनगुनिया के 172 केस दर्ज हुए हैं.
डेंगू एक गंभीर वायरल संक्रमण है, जो एडीज़ मच्छर के काटने से फैलता है। इसके होने से मरीज को शरीर में कमजोरी लगने लगती है और प्लेटलेट्स डाउन होने लगते हैं। एक आम इंसान के शरीर में 3 से 4 लाख प्लेटलेट्स होते हैं। डेंगू से ये प्लेटलेट्स गिरते हैं। डॉक्टरों का मानना है कि 10 हजार प्लेटलेट्स बचने पर मरीज बेचैन होने लगता है। ऐसे में लगातार मॉनीटरिंग जरूरी है।
डॉक्टरों के अनुसार, डेंगू के मरीज को विटामिन सी से भरपूर फल खिलाना सबसे लाभकारी माना जाता है। इस दौरान कीवी, नाशपाती और अन्य विटामिन सी से भरपूर फ्रूट्स खिलाने चाहिए। इसके अलावा मरीज को ज्यादा से ज्यादा लिक्विड डाइट देना चाहिए। इस दौरान मरीज को नारियल पानी भी पिलाना चाहिए। मरीज को ताजा घर का बना सूप और जूस दे सकते हैं।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख