Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

किम ने फिर उतारे कपड़े और लगा दी सोशल मीडिया में आग

Published

on

Loading

लंदन। रियलिटी टेलीविजन स्टार किम कर्दाशियां अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को रोमांचित करती है।

I need a Miami trip soon

A post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on

वह सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और सेक्सी फोटो शेयर करने में भी सबसे आगे नजर आती है।


उन्होंने हाल में ही कुछ तस्वीरों को वायरल किया है, जिसकों देखकर एक बार फिर उनके फैंस उनके हुस्न के दीवाने होते नजर आ रहे हैं।

हालांकि इन तस्वीरों में उनके लुक में अच्छा खासा बदलाव आया है।

? by North

A post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on


इन फोटो में उनके बाल सफेद नजर आ रहे हैं। वह अपने पति और बच्चों के साथ अपनी कुछ फोटोस शेयर करके सनसनी फैला देती है।

 

2007 pic taken on my blackberry by @parishilton

A post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on


इन फोटोस में वह पहले जैसे ही हॉट लग रही है।

kim kardashian hot के लिए इमेज परिणाम

इससे पूर्व रियलिटी टेलीविजन स्टार किम कर्दाशियां अपने बच्चों सैंट और नॉर्थ के साथ आइस स्केटिंग का लुत्फ उठाती नजर आईं थी।


डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ तस्वीरों में सैंट और नॉर्थ के साथ आइस स्केटिंग रिंग में छुट्टियों का मजा लेती नजर आ रही थीं।

एक तस्वीर में नजर आ रहा है कि किम (37) अपने दो साल के बच्चे सैंट को बर्फ पर स्केटिंग करना सिखा रही हैं।

? KKWFRAGRANCE.COM

A post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on


इस मौके पर किम ने एक मोटी स्वेटशर्ट व स्वेट पैंट पहन रखी थी। वहीं उनके बाल एकदम सीधे नजर आ रहे थीं। वहीं, दूसरी तस्वीर में किम, नॉर्थ का हाथ पकडक़र उसके साथ स्केटिंग कर रही हैं।

उत्तर प्रदेश

डेकोरेटिव लाइट्स से महाकुंभ बनेगा भव्यता का प्रतीक

Published

on

Loading

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार अनेक अभिनव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पूरे मेला क्षेत्र को डेकोरेटिव लाइट्स से सजाया जा रहा है। 8 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि. की ओर से पूरे मेला क्षेत्र में 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल का जाल बिछाया जा रहा है। संगम जाने वाली हर प्रमुख सड़क पर यह अलौकिक पोल और लाइट श्रद्धालुओं का स्वागत करती नजर आएगी। योगी सरकार का यह प्रयास न केवल श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभव देगा, बल्कि भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत करेगा।

प्रमुख मार्गों पर अनूठी रोशनी का जादू

अधीक्षण अभियंता महाकुंभ मनोज गुप्ता ने बताया कि सीएम योगी की।मंशा के अनुरूप महाकुंभ को भव्य रूप देने के लिए विद्युत विभाग बड़े पैमाने पर कार्य कर रहा है। डेकोरेटिव लाइट्स और डिजाइनर पोल्स उसी का हिस्सा है। मेला क्षेत्र में लाल सड़क, काली सड़क, त्रिवेणी सड़क और परेड के सभी मुख्य मार्गों को आकर्षक डेकोरेटिव लाइट्स से रोशन किया जा रहा है। ये लाइट्स भगवान शंकर, गणेश और विष्णु को समर्पित हैं, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और सौंदर्य का अनुभव कराएंगी।

8 करोड़ की भव्य परियोजना

अधिशाषी अभियंता अनूप सिंह ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में 8 करोड़ से ज्यादा की लागत से 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जा रहे हैं। इस बार टेंपरेरी की बजाय स्थायी पोल्स का निर्माण किया गया है, जो महाकुंभ के बाद भी क्षेत्र की रौनक बनाए रखेंगे। हर पोल को कलश और देवी-देवताओं की आकृतियों से सजाया गया है, जो मेले के वातावरण को सांस्कृतिक वैभव से भर देंगे। 15 दिसंबर तक सभी डेकोरेटिव लाइट्स का कार्य संपन्न कर लिया जाएगा, जिसके बाद रात में मेला क्षेत्र की आभा देखते ही बनेगी।

विद्युत विभाग का अभिनव प्रयास

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए यह विद्युत विभाग की ओर से एक अभूतपूर्व पहल है। आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक प्रतीकों के मेल से यह परियोजना महाकुंभ को विश्वस्तरीय भव्य आयोजन का दर्जा देगी। महाकुंभ के लिए लगाए गए ये डेकोरेटिव पोल्स स्थायी रहेंगे, जिससे क्षेत्र में आने वाले पर्यटक भी लंबे समय तक इस भव्यता का आनंद ले सकेंगे। डेकोरेटिव लाइट्स से सजे इस महाकुंभ में हर श्रद्धालु को आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक गर्व का अनुभव होगा। यह पहल महाकुंभ को भारतीय संस्कृति की भव्यता और आधुनिक विकास का अद्वितीय प्रतीक बनाएगी।

Continue Reading

Trending