प्रादेशिक
किसानों, वंचितों, गरीबों के लिए काम कर रही सपा सरकार : सीएम अखिलेश
जौनपुर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के सर्वांगीण एवं संतुलित विकास के लिए लगातार काम कर रही है। राज्य सरकार अपने सीमित संसाधनों से जनहित से जुड़ी तमाम योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रही है।
उन्होंने कहा कि किसानों, नौजवानों, वंचित व गरीब लोगों के सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए समाजवादी सरकार लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री सोमवार को जनपद जौनपुर में नियोजन एवं ऊर्जा राज्य मंत्री शैलेंद्र यादव ‘ललई’ के परिवार में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से गरीब, किसान, मजदूर सभी को परेशानी हुई है तथा उनके दिनचर्या में भी बाधा हुई है।
यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार देश की सीमाओं पर शहीद होने वाले जवानों को सम्मान देने का काम कर रही है। राज्य सरकार द्वारा शहीद के आश्रितों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए बताया कि समाजवादी सरकार सभी वर्गो का संतुलित विकास कर रही है। राज्य सरकार द्वारा नौजवान छात्रों को लैपटॉप, कन्या विद्या धन, लोहिया आवास सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि समाजवादी स्मार्ट फोन योजना के लिए अब तक एक करोड़ लोगों द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है।
आगरा-लखनऊ-एक्सप्रेस-वे की चर्चा करते हुए कहा कि देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो चुका है। इससे जहां एक ओर आवागमन सुगम होगा, वहीं दूसरी ओर किसानों के कृषि उत्पादों को तेजी से बड़े शहरों में पहुंचाने में मदद मिलेगी। इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। यह मार्ग विकास एवं खुशहाली का मार्ग साबित होगा।
यादव ने कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों से भरपूर मदद की है। किसानों को मुफ्त सिंचाई की सुविधा दी जा रही है। साथ ही, बिजली, खाद, बीज भी उपलब्ध कराया जा रहा है। गांव में 18 घंटे एवं शहर में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बिजली के नए ट्रांसफार्मर लगाकर एवं अतिरिक्त बिजली खरीदकर गांव में भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, राम गोबिंद चौधरी तथा अरविंद कुमार सिंह गोप उपस्थित थे।
पंजाब
सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी करवाएगी पंजाब सरकार
चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।
मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।
शिक्षा विभाग के नए योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने तक का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा