करियर
कृपालु महिला महाविद्यालय से अब विज्ञान परास्नातक भी कर सकेंगीं छात्राएं
कुण्डा प्रतापगढ़। जगदगुरु कृपालु परिषत् एजुकेशन द्वारा संचालित डिग्री कालेज कृपालु महिला महाविद्यालय मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2016-2017 से गणित और भौतिकी में विज्ञान परास्नातक यानि एम.एस.सी. की डिग्री प्रदान करेगा। डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैज़ाबाद से संबद्ध कृपालु महिला महाविद्यालय वर्तमान में बी.ए., बी.एस.सी., बी.एड. तथा एम.ए. हिन्दी एवं गृह विज्ञान के पाठ्यक्रम संचालित करता है। जनपद प्रतापगढ़ के कुण्डा जैसे पिछड़े क्षेत्र में स्थित कृपालु महिला महाविद्यालय इस क्षेत्र का उच्च कोटि की महिला शिक्षा प्रदान करने वाला एकमात्र संस्थान है। विज्ञान के क्षेत्र में अपना भविष्य तलाश रहीं छात्राओं को अब आगे की पढ़ाई के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
जगदगुरु कृपालु परिषत् एजुकेशन के सचिव राम पुरी ने महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा ‘‘ गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए कृपालु महिला महाविद्यालय हमेशा कटिबद्ध रहा है और विज्ञान परास्नातक के पाठ्यक्रम से बड़ी संख्या में छात्राओं को लाभ मिलेगा। महाविद्यालय का प्रयास है कि जल्द ही प्रबंधन के पाठ्यक्रम भी शुरु किए जाएं। ‘‘
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के एक अत्यंत पिछड़े क्षेत्र प्रतापगढ़ जनपद की कुण्डा तहसील में जगद्गुरु श्रीकृपालुजी महाराज की प्रेरणा से स्थापित जगद्गुरू कृपालु परिषत् एजूकेशन ने बालिका शिक्षा की जो अलख जगाई है, वह अपने आप में बेमिसाल है। श्रीमहाराज जी के ब्रह्मलीन होने के बाद उनके द्वारा चलाए जा रहे सभी सेवा कार्यों को उनकी ज्येष्ठ सुपुत्री व जगद्गुरू कृपालु परिषत् की अध्यक्षा सुश्री विशाखा त्रिपाठी ने बखूबी संभाला है। जगद्गुरू कृपालु एजूकेशन परिषत् प्राइमरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट स्तर तक की निःशुल्क शिक्षा की व्यपवस्था अपने संस्थानों कृपालु बालिका प्राईमरी स्कूल, कृपालु बालिका इंटरमीडिएट कालेज एवं कृपालु महिला महाविद्यालय के द्वारा करता है। लगभग 5000 छात्राओं को इन संस्थानों द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है जिसमें बड़ी संख्या अल्प्संख्यक समाज के बालिकाओं की भी है ।
इन विद्यालयों में पांच हजार से अधिक छात्राएं शिक्षा प्राप्त करती हैं। परिषत् इन छात्राओं को विद्यालय आने-जाने के लिए निःशुल्कक परिवहन की व्यवस्थां करता है। शिक्षा से संबंधित सभी सामग्रियां जैसे यूनीफार्म, स्टेशनरी, लंच बाक्स, वाटर बोतल,साईकिल आदि भी निःशुल्कन उपलब्ध कराई जाती हैं तथा छात्राओं से किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाती। इस पिछड़े क्षेत्र में बालिका शिक्षा के प्रति लोगों के कम रूझान के मद्देनजर परिषत् के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से अपनी बेटियों को शिक्षित करने के प्रति जागरूक भी करते हैं और उनको परिषत् के विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित भी करते हैं। परिषत का यह प्रयास है कि निर्धनता किसी भी बालिका की शिक्षा के आड़े नहीं आए । इस वर्ष शैक्षणिक सामग्री वितरण कार्यक्रम 21 जुलाई को संपन्न हुआ जिसमें समस्त छात्राओं को स्कूल बैग, रेनकोट, नोटबुक तथा शिक्षण के कार्य में प्रयुक्त होने वाली वस्तुएं निःशुलक प्रदान की गई ।
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका