Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

केंद्र की महाराष्ट्र को नसीहत, न डालें बैंको पर दबाव

Published

on

Loading

मुंबई/नागपुर| केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार से कहा है कि बैंकों पर किसानों को कर्ज देने के लिए दबाव बनाने से बचा जाए। एक आधिकारिक सूत्र ने बुधवार को यहां यह बात कही। सूत्र के मुताबिक, केंद्रीय वित्त सचिव हसमुख अधिया ने आठ जुलाई की तिथि से राज्य के मुख्य सचिव एस. क्षत्रिय को एक पत्र लिख कर यह सलाह दी है।

उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बैंक प्रबंधकों को चेतावनी दी थी कि कृषि ऋण जारी नहीं करने वालों पर मामला चलाया जाएगा।करीब एक महीने पहले राज्य सरकार ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मुर्शी (अमरावती) शाखा के प्रबंधक संतोष कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एक किसान की आत्महत्या मामले में पुलिस ने उन्हें नामजद किया था और आरोप लगाया था कि उन्होंने और अधिक ऋण जारी नहीं किया था, इसलिए किसान ने आत्महत्या की थी।

अधिया ने पत्र में अकोला, भंडारा, चंद्रपुर और यवतमाल जिले के कम से कम 10 राष्ट्रीयकृत बैंकों और 14 सहकारी बैंकों के विरुद्ध कृषि ऋण का लक्ष्य हासिल नहीं करने के कारण आपराधिक मामला दर्ज किए जाने का जिक्र किया और कहा कि ये अनर्थकारी कदम हैं।अधिया ने कहा, “किसानों की जरूरत, और खासकर विपदा की स्थिति के प्रति बैंकों के संवेदनशील होने की हम सराहना करते हैं, लेकिन ऐसे मामलों में आपराधिक मामला चलाना अनर्थकारी है। इससे वह लक्ष्य हासिल नहीं होने वाला है, जिसके लिए यह प्रावधान किया गया है।”

उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के कदमों से बैंक कर्मचारी सहयोग करना बंद कर देंगे।उन्होंने क्षत्रिय से कहा कि राज्य के सभी जिलाधीशों और पुलिस महकमों को निर्देश दें कि इस तरह के कदमों से बचें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल में भारतीय रिजर्व बैंक के 80वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि बैंकों को किसानों को ऋण देने में उदार होना चाहिए और किसानों को मदद करने से बैंक बंद नहीं हो जाएंगे।

IANS News

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा ने शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी.

माता ने बताया एक किस्सा

एक और लोहिया’ किताब में डॉ. सुनील जोगी ने लिखा है कि ‘होनहार बिरवान के होत चीकने पात’ और ‘पूत के पैर पालने में ही नजर आ जाते हैं’ नामक कहावतें इनके जीवन के प्रारंभ में ही चरितार्थ हो गईं. मुलायम की माता ने बताया था, ‘मुलायम उस समय बच्चे ही थे. उस समय इनके सुडौल शरीर, मनमोहक रूप और शरीर के शुभ लक्षणों को देखकर गांव में आए एक साधु ने इन्हें अपनी गोद में उठा लिया और भविष्यवाणी की कि यह बालक बड़ा होनहार है. यह आगे चलकर अपने मां-बाप का नाम रोशन करेगा.’ उनके पिता का नाम सुघरसिंह और माता का नाम मूर्ति देवी था. पिता किसान और पशु पालते थे. यही उनकी आजीविका का आधार था.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.” सपा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हम सबके आदर्श ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर शत शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ एक्स ‘ पर पोस्ट पर कहा, समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमनI

 

Continue Reading

Trending