नेशनल
केजरीवाल की दिल्ली होगी भ्रष्टाचारमुक्त
नई दिल्ली| देश की राजधानी के मुख्यमंत्री पद की कमान शनिवार को दूसरी बार संभाल चुके आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल ने पहले से वहीं अधिक परिपक्वता और व्यावहारिकता प्रदर्शित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि दिल्ली को देश का पहला भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाया जाएगा और ‘वीआईपी संस्कृति’ का खत्म की जाएगी। यहां तक कि उन्होंने पार्टी के साथियों को चेताया कि आप को मिली अजेय बहुमत को लेकर वे अहंकार न करें, विनम्र होकर काम करें।
ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शपथ लेने के बाद, वहां मौजूद हजारों लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उनसे कही बात बताई।
उन्होंने कहा, “मैंने मोदी जी से कहा कि दिल्ली में मुझे पूर्ण बहुमत और केंद्र में आपको पूर्ण बहुमत, इसलिए पूर्ण का दर्जा देने के लिए इससे बेहतर मौका कोई और नहीं हो सकता।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास ढेस सारे काम रहते हैं, फुर्सत कम रहती है, इसलिए उन्हें दिल्ली चलाने की जिम्मेदारी दिल्लीवालों पर छोड़ देना चाहिए।
‘मैं हूं आम आदमी’ लिखी सफेद टोपी पहने 46 वर्षीय केजरीवाल ने अपने संबोधन में एक सकारात्मक संदेश देते हुए कहा कि वह दिल्ली के विकास के लिए विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के नेताओं से भी सलाह-मशविरा करेंगे।
उन्होंने भाजपा की मुख्यमंत्री प्रत्याशी रहीं किरण बेदी और कांग्रेस नेता अजय माकन के प्रति भी सम्मान का भाव प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि किरण बेदी उनकी ‘बड़ी बहन’ जैसी हैं और पुलिस महकमे का उन्हें काफी अनुभव है, इसलिए उनसे सलाह लेंगे।
अपने प्रसन्नचित समर्थकों से उन्होंने कहा, “हमारे पिछले 49 दिनों के कार्यकाल से विश्वास बढ़ा है कि हम दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे। हम दिल्ली को देश का पहला भ्रष्टाचार मुक्त शहर बनाएंगे।”
वर्ष 2013 में दिए भाषण की पंक्तियों को दोहराते हुए केजरीवाल ने लोगों से फिर स्टिंग ऑपरेशन शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा, “जो कोई रिश्वत मांगे, उसे मना मत कीजिए। बात करते हुए अपनी जेब में हाथ डालिए और मोबाइल पर सारी बात रिकार्ड कर मुझे भेज दीजिए। हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।”
उन्होंने कहा कि उनके पहले कार्यकाल में घोषित हेल्पलाइन को फिर से सक्रिय किया जाएगा, जिस पर लोग भ्रष्टाचार के बारे में शिकायत कर सकेंगे। उनकी सरकार जनलोकपाल विधेयक भी पारित करेगी।
लाख से अधिक लोगों से खचाखच भरे रामलीला मैदान में केजरीवाल को उपराज्यपाल नजीब जंग ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
उनके बाद छह अन्य मंत्रियों-मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, आसिम मोहम्मद खान, संदीप कुमार और जितेंद्र सिंह तोमर को भी उपराज्यपाल ने शपथ दिलाई।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीतने वाली आप के नेता केजरीवाल ने अपने मंत्रियों, विधायकों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अहंकार न करने की अपील की।
उन्होंने कहा, “जब इतनी बड़ी जीत मिलती है तो इंसान के मन में अहंकार जागता है। लेकिन जब ऐसा होता है तो सब खत्म हो जाता है। इसलिए हम सब लोगों को, मुझे, मंत्रियों को, सहयोगियों को चौकन्ना रहना पड़ेगा। हमें समय-समय पर अपने भीतर झांकना होगा कि कहीं हमारे अंदर अहंकार तो नहीं जाग रहा है। यदि ऐसा हुआ तो हम अपना मिशन पूरा नहीं कर पाएंगे।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली चुनाव के बाद हमारे कुछ लोग कह रहे हैं कि हम अन्य राज्यों का चुनाव भी लड़ेंगे। मुझे इसमें अहंकार नजर आ रहा है। यह ठीक नहीं है।”
अपने दिल की बात जुबां पर लाते हुए केजरीवाल ने स्वीकार किया कि आप का लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला और उनका वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देना भी अहंकार था। पार्टी इसका नतीजा भुगत चुकी है। इसलिए पार्टी को अभी पूरी तरह दिल्ली पर ध्यान केंद्रित रखनी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “ईश्वर और दिल्ली के लोगों ने हमें आदेश दिया है कि हम उनकी सेवा करें..आने वाले पांच वर्षो में मैं दिल्ली में रहकर अपनी जिम्मेदारी को पूरे तन मन धन से निभाने की कोशिश करूंगा।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली की आप सरकार केंद्र को ‘रचनात्मक सहयोग’ देने के लिए उसके साथ खड़ा है और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का यही उपयुक्त समय है।
केजरीवाल ने जब कांग्रेस के अपने प्रतिद्वद्वी अजय माकन को तजुर्बे वाला नेता बताते हुए दिल्ली को बेहतर बनाने में उनसे सलाह लेने की बात कही तो माकन ने ट्विटर पर लिखा, “केजरीवाल ने एक सकारात्मक बात के साथ अच्छी शुरुआत की है। उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। दिल्ली के लिए उनको मेरा पूरा सहयोग है।”
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म20 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म20 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
मनोरंजन17 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपों से दिव्य और भावनाओं से भव्य अयोध्या ने बनाया नया रिकॉर्ड
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ