Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

केमिस्ट की हड़ताल – मरीज़ हुए हलकान

Published

on

Loading

लखनऊ। ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में आज देश भर के केमिस्ट हड़ताल पर चले गए है। और इसका यूपी में भी दिखाई दे रहा है। हड़ताली केमिस्ट सरकार पर उनकी मांगे ना मानने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं मरीज और उनके तीमारदार दवा ना मिल पाने की वजह से परेशान इधर उधर भटक रहे हैं। अकेले लखनऊ में लगभग पांच हज़ार केमिस्ट बंद में शामिल है। जिसकी वजह से राजधानी में लगभग 20 करोड़ का नुकसान होगा।  सूबे के कई ज़िलों के केमिस्ट लखनऊ के जीपीओ पार्क में इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए धरना दे रहे हैं। एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह का साफतौर पर कहना है की सरकार से पिछले 4-5 महीनों से लगातार ऑनलाइन ट्रेडिंग के बावत बात की जा रही है लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है यही वजह रही की आज बंदी का आवाह्न करना पड़ा। हालांकि आज की बंदी को लेकर एक महीने पहले ही सरकार को इत्तेला कर दिया गया था। केमिस्ट एशोसिएशन के दिवाकर सिंह  के मुताबिक आज की इस हड़ताल से सूबे में लगभग 100 करोड़  का नुक्सान होगा।

हालांकि जहां एक तरफ केमिस्ट और सरकार के बीच दो-दो हाँथ हो रहा है वहीं इस बंदी की वजह से आम जनता बीमारो के तीमारदारों को भी परेशानी से जूझना पैड रहा है। बीमार आलोक का  कहना है की केमिस्ट और सरकार को कुछ समझना चाहिए। कुछ ऐसे इंतज़ाम जरूर करने चाहिए जिससे की हम बीमार लोगों को दवा उपलब्द्ध हो सके और आम जनता परेशानी से बच जाए।

फिलहाल केमिस्ट और सरकार के बीच जंग जारी है। अब इसका क्या हल निकलता है और फैसला किसके पक्ष में जाता है ये तो आने वाला कल ही तय करेगा लेकिन इनकी जंग में बीमार और उनके तीमारदार जरूर हलकान हो रहे हैं।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending