आध्यात्म
केरल टूरिज्म ने शुरू किया ‘हैशगोकेरल’ अभियान
तिरूवनंतपुरम, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| केरल के पर्यटन विभाग ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत की सबसे बड़ी ट्रैवल कम्यूनिटी हॉलीडे आईक्यू के साथ मिलकर एक अनूठा विपणन अभियान ‘हैशगोकेरल’ लॉन्च किया है।
इस अभियान के अंतर्गत पांच भाग्यशाली दंपति को 10 दिन केरल के प्रमुख गंतव्यों में घूमने का मौका मिलेगा, जिसमें उनके सभी व्यय शामिल होंगे। गोकेरल अभियान में माइक्रोसाइट, एकीकृत टच पॉइंट्स और लक्षित पहुंच होगी। पारंपरिक विपणन अभियानों के विपरीत इस प्रयोगवादी अभियान में अवकाश के अनुभव और देशभर के पर्यटकों से समीक्षाएं प्राप्त की जाएंगी।
इस अभियान के विषय में केरल पर्यटन के निदेशक पी. बाला किरण ने कहा, केरल को शीर्ष पर्यटन ब्रांड और गंतव्य बनाने के लिए केरल पर्यटन ने हमेशा नए और नवोन्मेषी विपणन कार्यक्रम रखे हैं। इसलिए, हम हॉलीडे के साथ मिलकर उत्साहित हैं, जहां उन्होंने केरल और केरल पर्यटन विभाग की सुंदरता और आतिथ्य-सत्कार का अनुभव करने के लिए अपनी व्यापक पर्यटक कम्युनिटी को आमंत्रित किया है।
पी. बाला किरण ने आगे कहा, केरल पर्यटन और हॉलीडे आईक्यू द्वारा विशेष रूप से निर्मित यह अवकाश अनुभव पर्यटकों को सपरिवार केरल का एक अलग ही रूप दिखाएगा, और यह इसके बैकवाटर्स एवं हनीमून गंतव्य से बिल्कुल परे होगा।
इस अवसर पर हॉलीडे में ब्रांड सॉल्यूशंस के प्रमुख रोहित रावल ने कहा, भारत की प्रथम और सबसे बड़ी पर्यटन कम्युनिटी के रूप में, हॉलीडे आईक्यू पर्यटन क्षेत्र में हमेशा प्रयोगवादी विपणन का अग्रणी रहा है। हैशगोकेरल अभियान के साथ हमारे पास अनुभवी पर्यटकों द्वारा केरल में उजाला करने का एक अनोखा अवसर है।
उत्तर प्रदेश
जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियों का एक्सीडेंट, बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह करीब 5 बजे भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में जगतगुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई। इसके अलावा उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं। घायल दोनों बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद जगतगुरु कृपालु परिषत की ओर से शोक संदेश भी जारी किया गया है। संदेश जारी करने के बाद भक्तों द्वारा इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया जा रहा है।
दिल्ली जाते समय हुआ हादसा बताया जा रहा है कि मथुरा से जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियां डॉ. विशाखा त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा त्रिपाठी और डॉ. श्यामा त्रिपाठी कार से दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए निकलीं थीं। उनके साथ आश्रम से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद थे। दिल्ली एयरपोर्ट से उनको फ्लाइट पड़कर सिंगापुर जाना था। कार यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची थी। इसी दौरान तेज रफ्तार की एक डीसीएम ने आगे चल रही दोनों कारों में टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे में बड़ी बेटी का निधन
हादसे में कृपालु जी की बड़ी बेटी 65 साल की डॉ. विशाखा त्रिपाठी का निधन हुआ है. हादसा दो छोटी बेटियों, डॉ. श्यामा त्रिपाठी व डॉ. कृष्णा त्रिपाठी की हालत गंभीर बताई जाती जा रही है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंगापुर जाने के लिए तीनों बहनें फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट के लिए जा रही थीं.
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई