नेशनल
केरल में हम सबसे बड़े पीड़ित : माकपा
नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आरएसएस के दावों के विपरीत केरल में कई मार्क्सवादियों की हत्या हुई है। यह कहना है सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का। पार्टी ने कहा है कि वर्ष 2000 से ही राज्य में हुई राजनीतिक हिंसा में अन्य पार्टियों की तुलना में इसने अपने ज्यादा सदस्यों को खोया है। माकपा की पत्रिका ‘पीपुल्स डेमोक्रेसी’ के संपादकीय में कहा गया है, आरएसएस के नेतृत्व में भाजपा ने आरएसएस-भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ माकपा की तथाकथित हिंसा के विरोध में अखिल भारतीय अभियान शुरू किया है।
आगे लिखा गया है, लेकिन, मनगढ़ंत तथ्य टिक नहीं सकते। केरल पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2000 से 2017 के बीच आरएसएस-भाजपा के 65 सदस्य मारे गए, जबकि इन्होंने माकपा के 85 सदस्यों की हत्या की। इन आंकड़ों से ही पता चलता है कि ज्यादा हमले किसने किए हैं।
संपादकीय के अनुसार, पिछले वर्ष मई में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा अपना प्रभाव कायम करने में नाकाम रही, जिसके बाद आरएसएस-भाजपा की योजनाओं का खुलासा हो रहा है।
संपादकीय में कहा गया, यह केरल के सभी इलाकों में माकपा के कार्यकर्ताओं पर हिंसक हमला करने के अपने पुराने तौर-तरीके फिर से अपना रहा है।
राष्ट्रीय स्तर पर आरएसएस द्वारा आरएसएस-भाजपा कार्यकर्ताओं को हिंसा का शिकार बनाए जाने की बात फैलाकर मार्क्सवादियों के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। माकपा पर हावी होने और एलडीएफ सरकार को अस्थिर करने में नाकाम होने पर उनका यह कृत्य हताशा का संकेत है।
कथित घोटालों की ओर इशारा करते हुए कहा गया है कि भाजपा की राज्य इकाई भ्रष्टाचार के मामले में खुद घिरी हुई है। माकापा का दावा है कि ऐसा मामले से ध्यान भटकाने के लिए किया गया है।
आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के लिए माकपा को दोषी ठहराया जा रहा है। इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। यह एक स्थानीय बाजार पर नियंत्रण का झगड़ा था और जिस गिरोह ने हत्या की है, उसका माकपा से कोई जुड़ाव नहीं है और उस पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
संपादकीय में कहा गया है, आरएसएस को यह अहसास होना चाहिए कि उसकी हिंसक प्रवृत्तियां केरल में नहीं चलेंगी।
आरएसएस की हिंसक प्रवृत्तियों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले दिनों इसके एक नेता ने मध्यप्रदेश में सार्वजनिक मंच से कहा था कि जो कोई केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजय का सिर काटकर लाएगा, उसे एक करोड़ का मकान इनाम में दिया जाएगा।
नेशनल
पीएम मोदी आज से अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए पहुंचे ओडिशा, पार्टी के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
भुवनेश्वर। पीएम मोदी आज से अपने तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा जाने वाले हैं। यहां वह एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी 29,30 नवंबर और एक दिसंबर को ओडिशा में रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। बता दें कि भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन होना है। इस कार्यक्रम में भी पीएम मोदी शामिल होंगे। पीएम मोदी के अलावा अमित शाह और अजित डोवाल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
भुवनेश्वर में रोड शो
दरअसल, पीएम नरेंन्द्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर में बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक रोड शो करेंगे। इसके बाद वह एक सभा को भी संबोधित कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने इस बात की जानकारी दी। मनमोहन सामल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर को शाम करीब सवा चार बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वह एयरपोर्ट के पास एक सभा को संबोधित कर सकते हैं।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी