IANS News
केसीआर और ममता की मुलाकात, संघीय मोर्चे के लिए उठाई आवाज
कोलकाता, 19 मार्च (आईएएनएस)| तेलंगाना के मुख्यमंत्री व तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मुलाकात कर देश में एक गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपाई संघीय मोर्चे के विचार सामने रखा।
साथ ही दावा किया कि यह गठबंधन राजनीतिक पार्टियों की सीमा से परे जाकर केवल लोगों के एजेंडे पर केंद्रित होगा। राज्य सचिवालय नाबन्ना में बैठक के बाद राव ने कहा, निश्चित ही भारत के लोगों द्वारा संघीय मोर्चा बनने जा रहा है। यह महज राजनीतिक पार्टियों को एकसाथ लाना नहीं है। यह भारत के लोगों को एक करने के बारे में है। कम समय में हमारा मोर्चा संघीय मोर्चा हो जाएगा, लेकिन जो एजेंडा हम पेश करेंगे वह मौजदा समय के रूटीन माडल से पूरी तरह से अलग होगा। यह लोगों का एजेंडा होगा।
उन्होंने कहा, आज हमारी काफी सुखद बातचीत हुई जहां हम कई बातों पर सहमत हुए। हम इस देश के लिए वास्तविक संघीय मोर्चे को बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक विचारधारा वाले राजनीतिक नेताओं का समूह होगा। आज सिर्फ शुरुआत भर है। अन्य नेताओं के साथ बैठकों के बाद अन्य चीजें भी स्पष्ट होंगी।
ममता बनर्जी ने भी इस मुलाकात को ‘अच्छी शुरुआत’ बताया और आशा जताई की समान विचारधारा वाले नेता देश के विकास पर ध्यान देने के लिए ‘मजबूत’ संघीय मोर्चे में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा, यह एक अच्छी शुरुआत है। राजनीति एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। संवाग शुरू हो चुका है। नेताओं को एक-दूसरे से बात करने दीजिए। एक दिन वे सभी संघीय मोर्चा बनाने के लिए साथ आएंगे। हम संघीय मोर्चे को मजबूत देखना चाहते हैं। अगर राज्य मजबूत होंगे, तो केंद्र भी मजबूत होगा।
ममता ने कहा, हम जल्दबाजी में नहीं हैं। दूसरे राजनीतिक पार्टियों को भी आगे बढ़ने दीजिए। बड़े उद्देश्यों के लिए राजनीति में समय लगता है। सभी चीजों पर विस्तार से चर्चा होगी। अभी हम कल के लिए, भविष्य के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
फैशन9 hours ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट12 hours ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल7 hours ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन2 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
नेशनल1 day ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
ऑटोमोबाइल1 day ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
-
खेल-कूद3 days ago
फिल साल्ट ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, बन गया नया क्रिकेट इतिहास
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर, पति-पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या