Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

स्मार्ट सिटी बनाने को मंजूरी, न्यूनतम पेंशन भी जारी रखने को हरी झंडी

Published

on

SmartCity, cabinet

Loading

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में स्मार्ट सिटी योजना को मंजूरी दे दी गई। इससे अब देश में 100 स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में काम जल्द शुरू हो सकेगा। आम बजट में 100 स्मार्ट सिटी बनाने का प्रस्ताव रखा गया था। कैबिनेट की मंजूरी मिलने से इस योजना की रूपरेखा और काम शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। एक आधिकारिक बयान में यहां कहा गया कि इस परियोजना पर 48 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कर्मचारी पेंशन योजना के तहत पेंशनभोगियों को 1,000 रुपये न्यूनतम पेंशन 2014-15 के बाद जारी रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। अब तक यह योजना सिर्फ मार्च 2015 तक के लिए ही प्रभावी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में 50 हजार करोड़ रुपये खर्च के साथ अटल मिशन फॉर रिजुवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ 500 सिटीज (अम्रुत) को भी मंजूरी दी गई। अगले पांच साल में दो नए शहरी मिशन के तहत शहरी विकास पर एक लाख करोड़ रुपये खर्च करने की भी मंजूरी दी गई। स्मार्ट शहर मिशन के तहत चुने गए शहर को पांच साल तक 100 करोड़ रुपये सालाना केंद्रीय सहायता मिलेगी। शहर का चुनाव ‘शहर चुनौती प्रतियोगिता’ के जरिए होगा। पूर्व की यूपीए सरकार द्वारा शुरू किए गए ओल्ड हाउसिंग प्रॉजेक्ट्स को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट बैठक में पेट्रोल में एथेनाल ब्लेंरडिंग पर एक्साइज ड्यूटी में 5 फीसदी की छूट देने का भी फैसला किया गया। इसके अलावा सीसीईए ने कॉटन के न्यूनतम समर्थन मूल्य को अपनी अनुमति दे दी है।

स्मार्ट सिटी प्रॉजेक्ट पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन का अहम हिस्सा है। पीएम मोदी चाहते हैं कि ऐसी स्मार्ट सिटी बसाई जाए जहां 24 घंटे आवश्यक सेवाएं नागरिकों को उपलब्ध हो, लोगों को टेक्नोलॉजी आधारित गवर्नेंस मिले और सर्विसेज की कड़ी निगरानी की जाए। इसके अलावा स्मार्ट सिटी में वाई-फाई जोन और मनोरंजन के स्थलों समेत हाई क्वॉलिटी का सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराना भी सरकार की योजना में शामिल है।

हालांकि भारत का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अभी शुरुआती दौर में हैं। स्मार्ट सिटी के विकास में अभी तक यह तय नहीं हुआ कि कौन स्टॉकहोल्डर कितना फंड लगाएगा। स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के साथ ही इंडस्ट्री को भी फंड मुहैया कराने की जरूरत होगी। भूमि अधिग्रहण बिल सहित दूसरे महत्वपूर्ण मुद्दों का हल अभी तक नहीं निकला है।

वहीं 1000 रुपये न्यूनतम पेंशन को स्थायी तौर पर जारी रखने का फैसला भी कैबिनेट बैठक में किया गया। मंत्रिमंडल ने साथ ही न्यूनतम पेंशन को लागू करने के लिए सालाना बजटीय सहायता जारी रखने की भी मंजूरी दे दी, जो सालाना 850 करोड़ रुपये होगी और यह राशि साल-दर-साल घटती जाएगी। इस फैसले का लाभ करीब 20 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending