Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

कैमरन ने की अमेरिकी नागरिक की हत्या की निंदा

Published

on

Loading

लंदन| ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अमेरिकी सहायताकर्मी अब्दुल-रहमान कासिग का सिर कलम किए जाने की घटना के लिए सुन्नी चरमपंथी गुट इस्लामिक स्टेट (आईएस) की कड़ी निंदा की। कैमरन ने एक बयान में कहा, “आईएस ने एक दयालु इंसान की जिस निर्दयता से हत्या की, यह आतंकवादियों के बुराई के गर्त में जाने का संकेत है।”

उन्होंने कासिग सहित 12 लोगों का सिर कलम किए जाने की घटना का हवाला देते हुए कहा, “लोगों का सिर कलम करने की घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि यह संगठन भ्रष्ट है।”

इंटरनेट पर रविवार को पोस्ट की गई एक वीडियो फुटेज में 26 वर्षीय अमेरिकी सहायता कर्मी अब्दुल-रहमान कासिग का कथित रूप से आईएस आतंकवादियों द्वारा सिर कलम करते हुए दिखाया गया है।

कासिग को आतंकवादियों ने पिछले साल अक्टूबर में पूर्वी सीरिया से अगवा किया था, जहां वह सीरियाई एवं लेबनानी सहायता समूहों के साथ काम कर रहा था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कैमरन ने कहा, “आईएस द्वारा सिर कलम किए गए दूसरे लोगों की तरह कासिग भी निस्वार्थ रूप से लोगों की मदद के लिए वहां गया था।”

उन्होंने कहा, “अब्दुल-रहमान कासिग के परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदना है।”

Also, some bios college essays for sale will begin in present tense, but then end in past
Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायल की एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसकी बेटी की मौत की खबर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इजराइली सेना का लेबनान में बेरूत समेत कई इलाकों पर मिसाइल हमला जारी है। बताया जा रहा है कि इस भयंकर तबाही में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसकी बेटी जैनब की मौत हो गई है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। दावा यह भी किया जा रहा है कि हमले में नसरल्लाह के भाई हाशिम अल दीन की भी मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिजबुल्लाह चीफ की बेटी का शव उस कमांड सेंटर के मलबे में मिला है जिस पर इजराइल ने हमला किया था। उन्होंने कहा कि लेबनान अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

रॉयटर्स ने लेबनान के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि इजराइल के हमलों के बाद से हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह से संपर्क नहीं हो पाया है। हमले के कई घंटे बीत जाने के बाद भी हिजबुल्लाह ने नसरल्लाह के ठीक होने को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है। एक इजराइली अधिकारी ने कहा कि जहां हमला किया गया वहां हिजबुल्लाह के टॉप अधिकारी मीटिंग करते थे। हमले के वक्त हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की वहां मौजूदगी की जानकारी नहीं है।

लेबनान में इजराइल के हवाई हमलों में इस हफ्ते काफी तेजी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस सप्ताह लेबनान में हमलों में मारे गए लोगों की संख्या 720 से अधिक हो गई है, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। वहीं इन ताजा हमलों के कारण इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष के पूर्ण युद्ध में बदलने की आशंका मजबूत हो गई है।

Continue Reading

Trending