Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कैरेबियाई क्रिकेट में जमीनी स्तर पर सुधार की जरूरत : मार्क वॉ

Published

on

सिडनी,आस्ट्रेलिया,पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ,वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम,गलतियों

Loading

सिडनी | आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ ने कहा है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दोबारा विश्व क्रिकेट के शीर्ष पर पहुंचना चाहती है तो उसे जमीनी स्तर से सुधार काम शुरू करना होगा। वॉ का यह बयान आस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज की 0-2 की करारी हार के बाद आया है।

वॉ ने कहा, “जब मैंने क्रिकेट शुरू किया था तब हमारी टीम अच्छी थी। हम उस स्तर से अधिक नीचे नहीं गए हैं। न तो हमारा रैंकिंग अधिक खराब हुआ है। मुजे याद है कि 1991 में वेस्टइंडीज की टीम हमें आसानी से हरा सकती थी।” “1995 में हम अलग मनोदशा और सोच के साथ मैदान में उतरे। हमारे अंदर अधिक आत्मविश्वास था। हमने काफी मेहनत की। हमने खुद की गलतियों को शुरुआत से देखा। वेस्टइंडीज को यही करना होगा। आपको अगर फिर से दुनिया जीतनी है तो फिर आपको नए सिरे से तैयारी करनी होगी।” 50 साल के वॉ ने 2002 में संन्यास लिया था। उन्होंने 128 टेस्ट मैचों में 20 शतक लगाए हैं।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending