Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कैरेबियाई टीम से चौकन्ना रहने की जरूरत : क्लार्क

Published

on

Loading

सिडनी| आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए अपने खिलाड़ियों से चौकन्ना रहने के लिए कहा है। समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार क्लार्क ने कहा कि वह कैरेबियाई तेज गेंदबाजों और अपने घेरलू मैदान पर पलटवार करने में सक्षम वेस्टइंडीज टीम से मुकाबले को लेकर चौकस हैं और उन्हें हल्के में नहीं ले रहे।

वेस्टइंडीज दौरे पर रविवार को रवाना होने से पहले क्लार्क ने कहा, “निश्चित तौर पर हम सफल होना चाहते हैं। हालांकि मेरा मानना है कि वेस्टइंडीज के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण मौजूद है। वह किसी भी हालात में गेंद को स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं और उनके पास अच्छे स्पिन गेंदबाज भी हैं।”

टीम के बाकी खिलाड़ी संभवत: सोमवार को वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे।

क्लार्क के अनुसार, “अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में घरेलू मैदानों से बाहर जीत हासिल करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। वेस्टइंडीज में भी हमें इसी चुनौती का सामना करना होगा।”

वेस्टइंडीज के खिलाफ आस्ट्रेलिया पहला टेस्ट डोमनिका में तीन जून से खेलेगा। दूसरा मैच 11 जून से जमैका में खेला जाना है।

श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलियाई टीम 27 मई से वेस्टइंडीज प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending