Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कैलाश को कॉलेज न जाने का मलाल नहीं

Published

on

Loading

नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) का नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। मशहूर गायक और डीयू के पूर्व छात्र कैलाश खेर को इस बात का कोई मलाल नहीं है कि वह विश्वविद्यालय में एक पत्राचार पाठ्यक्रम (कोरेस्पोंडेस कोर्स) ही कर पाए।

कैलाश (42) कहते हैं कि वह जब दिल्ली में थे, तो उनके पास करने के लिए ढेरों काम होते थे और इसलिए वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे सके। शुरुआत में वह इसे लेकर सतर्क रहे, लेकिन अब वह अपने उन दिनों की ओर मुड़कर नहीं देखते।

कैलाश को इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों यश भारती अवार्ड मिला। उन्होंने आईएएनएस को बताया, “मुझे शुरुआत में थोड़ा अजीब लगता था, क्योंकि मैंने सही से पढ़ाई नहीं की। अब ठीक है। मैं इतने डिग्री धारी लोगों से मिला हूं, लेकिन वे महान मनुष्य हों, यह जरूरी नहीं।”

मेरठ से ताल्लुक रखने वाले कैलाश का कहना है कि पहले उनमें कम पढ़े-लिखे होने की वजह से एक ‘हीनभावना’ थी।

उन्होंने कहा कि मुझे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जैसे संस्थानों की ओर से प्रेरक भाषण देने का न्योता मिलने के बाद अहसास हुआ कि ‘शाब्दिक डिग्री’ मायने नहीं रखती।

कैलाश ने कहा, “असल डिग्री आपका चरित्र है। मुझे कतई मलाल नहीं (कॉलेज में न पढ़ने का) है। ईश्वर ने मुझे अब दुनिया को आलोकित करने के लिए ज्यादा बड़ी चीज दी है। इसलिए अफसोस करने की बजाय मैं एहसानमंद हूं।”

क्या आप कॉलेज वापस जाना चाहेंगे?

जवाब में कैलाश ने कहा, “उस वक्त पैसा ही एकमात्र चिंता नहीं थी। लाचारी भी थी। मैं अपने मां-बाप की देखरेख कर रहा था। जीविकोपार्जन के लिए पैसा कमाने की जद्दोजहद कर रहा था। आपको मालूम ही है कि विद्यार्थी जेब खर्च के लिए कैसे चीजें करने की कोशिश करते हैं। मैं संगीत भी सीख रहा था। इसलिए मैं किसी एक चीज पर ध्यान नहीं दे सका। बदकिस्मती से मेरे पास अब भी वक्त नहीं है।”

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending