अन्तर्राष्ट्रीय
कैलिफोर्निया के जंगलों में आग से अब तक 17 मरे
सैन फ्रांसिस्को, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग से मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई है। आग को बुझाने के लिए सैकड़ों फायरफाइटर जद्दोजहद कर रहे हैं और हजारों लोगों को घटनास्थल से दूर ले जा रहे हैं। सीएनएन ने खबर के मुताबिक, जंगलों में सूखे की स्थिति होने के कारण और हवा के 50 मील प्रति घंटे के बहाव से आग ने रविवार को विकराल रूप दिखाना शुरू किया। इस सप्ताह बारिश होने के कोई पूवार्नुमान नहीं हैं और बुधवार को 35 से 40 मील प्रति घंटे की हवा चलने की संभावना जताई जा रही है, पूवार्नुमान करने वालों ने कहा कि मौसम फायरफाइटर के लिए चुनौतियां पैदा करेगा।
इस हादसे के बाद मंगलवार रात तक 20,000 से अधिक लोगों को वहां से निकालने का आदेश दिया गया था और अधिकारियों ने लोगों को जरूरी दस्तावेजों और दवाओं के साथ अपने बैग तैयार रखने के लिए कहा था।
कैलिफोर्निया राजमार्ग पेट्रोल के साथ कैप्टन माइक पलाशिओ ने एक समुदाय की बैठक में कहा, मुझे लगता है कि यह कैलिफोर्निया के इतिहास की सबसे खराब आपदाओं में से एक होगी।
जंगली आग ने कैलिफोर्निया के 115,000 एकड़ क्षेत्र को जला दिया है। सबसे बड़ी आग सोनोमा, नापा और मेंडोसिनो काउंटी में लगी हुई है, राज्य के वाइन प्रमुख इलाके का सुरम्य परिदृश्य जले हुए मलबे और धुएं के बादल जैसा है।
सोनामा काउंटी बोर्ड ऑफ सुपरवाइजर्स के अध्यक्ष शर्ली जेन ने कहा कि सांता रोजा, विंडसर, योंटविले, नापा और केनवुड के लगभग 28,000 ग्राहकों को गैस सेवा तक पहुंच नहीं मिली है।
व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राज्य के लिए एक बड़ी आपदा घोषणा और अग्नि प्रबंधन सहायता अनुदान पर हस्ताक्षर किए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में रविवार रात से कम से कम 17 लोग मारे गए हैं। जिनमें से सोनोमा काउंटी में कुल 11 लोग मारे गए हैं।
नापा काउंटी में दो लोगों की मृत्यु हो गई, काउंटी प्रवक्ता क्रिस्टी जोर्डन ने कहा कि नापा और सोनोमा-क्षेत्र के अस्पतालों में आग से जख्मी हुए 100 से अधिक लोगों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें जले, सांस लेने के दौरान धुआं जाने और सांस की तकलीफ शामिल है।
परिवार पागलों की तरह 180 से अधिक लोगों की खोज कर रहे हैं जो इस दौरान गायब बताए जा रहे हैं।
अधिकारियों ने कहा कि यह कैलिफोर्निया के इतिहास में दर्ज शीर्ष 15 सबसे विनाशकारी आग में से एक है। इसने कम से कम 571 संरचनाओं को भी नष्ट कर दिया है।
अन्तर्राष्ट्रीय
लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।
मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।
-
लाइफ स्टाइल10 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल16 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश12 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद16 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट16 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में