Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कोदियेरी केरल माकपा के नए सचिव बने

Published

on

मार्क्‍सवादी-कम्युनिस्ट-पार्टी,कोदियेरी-बालकृष्णन,सचिव,प्रतिनिधिमंडल,अच्युतानंदन,शामिल

Loading

अलाप्पुज्हा (केरल) | मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ पोलित ब्यूरो सदस्य कोदियेरी बालकृष्णन को सोमवार को पार्टी की केरल इकाई का नया सचिव नियुक्त किया गया है। वह पिनरायी विजयन की जगह लेंगे। सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद बालकृष्णन ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी की राज्य इकाई के 21वें सम्मेलन में 88 सदस्यीय राज्य कमेटी का भी गठन किया गया है।

नए राज्य सचिव ने कहा, “चयन बिना किसी मतभेद के सर्वसम्मति से किया गया। सम्मेलन में 175 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का भी चयन किया गया जो अप्रैल में विशाखापटनम में होने वाले पार्टी के अगले सम्मेलन में केरल का प्रतिनिधित्व करेंगे।” 61 वर्षीय बालकृष्णन पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में की थी। कन्नूर जिले के तेल्लिचेरी से पांच बार विधायक चुने गए बालकृष्णन को हमेशा मुस्कुराते रहने वाले नेता के रूप में जाना जाता है। वह जल्द ही किसी के भी साथ घुल-मिल जाते हैं। 88 सदस्यों वाली राज्य समिति में 15 नए चेहरों को जगह मिली है और उनमें से ज्यादातर मध्यम और युवा आयु वर्ग के लोग हैं।

बालकृष्णन से जब पार्टी की बैठक में अच्युतानंदन के शामिल होने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “अच्युतानंदन को पार्टी की बैठक में शामिल होना चाहिए था और वह बैठक में अपनी शिकायतों को रख सकते थे। चूंकि वह पहले से ही केंद्रीय समिति के सदस्य हैं, इसलिए वह कभी भी राज्य समिति की बैठकों में भाग ले सकते हैं। हालांकि आज उनका राज्य समिति में चयन नहीं हुआ।” उन्होंने कहा कि अच्युतानंदन द्वारा उठाए गए मामले की जांच पोलित ब्यूरो करेगा। माकपा में वह एक ऐसे नेता हैं जिन पर सबसे अधिक ध्यान दिया गया। अच्युतानंदन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि वह सोमवार को होने वाली पार्टी की बैठक में शामिल नहीं होंगे।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending