खेल-कूद
कोपा अमेरिका : अर्जेटीना ने उरुग्वे को 1-0 से हराया
ला सेरेना (चिली) | सर्जियो अग्वेरो द्वारा दूसरे हाफ में हेडर के जरिए किए गए एक शानदार गोल की बदौलत अर्जेटीना ने कोप अमेरिका के ग्रुप-बी मैच में उरुग्वे को 1-0 से हरा दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एस्टाडियो ला पोर्टाडा में मंगलवार को खेले गए इस मैच के 56वें मिनट में अग्वेरो ने यह निर्णायक गोल दागा।
इस जीत के बाद अर्जेटीना के दो मैचों से चार अंक हो गए हैं। टीम को अपना अगला मैच कमजोर समझी जा रही टीम जमैका के खिलाफ खेलना है। ऐसे में अर्जेटीना का अपने ग्रुप से शीर्ष टीम के तौर पर अगले दौर में प्रवेश करना करीब-करीब तय है। अर्जेटीना और उरुग्वे की टीमें फुटबाल के मैदान पर कड़ी प्रतिद्वंद्वी मानी जाती हैं और यह मैच के दौरान भी दिखा। मैच की शुरुआत में गोल के ज्यादातर मौके अर्जेटीना बनाने में कामयाब रहा। अर्जेटीनी कप्तान और स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी जरूर पूरे मैच के दौरान संघर्ष करते दिखे।
टूर्नामेंट में मंगलवार को ग्रुप-बी के एक अन्य मैच में पराग्वे ने जमैका को 1-0 से हराया। इस जीत के साथ पराग्वे के दो मैचों में चार अंक हो गए। जमैका इस ग्रुप में सबसे नीचे है और उसे अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ग्रुप में तीसरे स्थान पर मौजूद उरुग्वे के दो मैचों में एक जीत एक ड्रा के साथ कुल तीन अंक हैं।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
-
प्रादेशिक3 days ago
मध्य प्रदेश सरकार बना रही है किसान आई.डी, जिससे किसानों को होगा फायदा