खेल-कूद
कोलंबो टेस्ट : पाक को हराकर श्रीलंका ने की सीरीज में बराबरी
कोलंबो। मेजबान श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को पी. सारा ओवल मैदान पर पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य था, जिसे मेजबान टीम ने आसानी से तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में चार विकेट हासिल करने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए।
दिमुथ करुणारत्ने (50) और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (43 नाबाद) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 72 रनों की साझेदारी ने टीम की जीत पक्की की। इससे पूर्व, करुणारत्ने और किथुरुवान विथानाज (34) ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी कर टीम को अपेक्षित शुरुआत दिलाई। पारी के सातवें ओवर में विथानाज और फिर अगले ही ओवर में कुमार संगकारा (0) के पवेलियन लौटने से एक समय मैच नाटकीय मोड़ लेता दिख रहा था।
मैथ्यूज और करुणारत्ने ने हालांकि ऐसी किसी आशंका को खत्म कर दिया। तीसरे विकेट के रूप में करुणारत्ने के पवेलियन लौटने के बाद लाहिरु थिरिमाने (20 नाबाद) और मैथ्यूज ने मेजबान टीम को विजय दिलाई। मैथ्यूज ने 57 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए। पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने दो, जबकि जुल्फिकार बाबर ने एक सफलता हासिल की। रात भर हुई भारी बारिश के कारण आखिरी दिन का खेल आधे घंटे देर से शुरू हुआ। बारिश की आशंका को देखते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की।
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान चौथे दिन दूसरी पारी में 329 रन बनाकर आउट हो गया था। पहली पारी में पाकिस्तान ने 138 रन बनाए थे जिसके जवाब में मेजबान टीम ने 315 रन बनाए। गॉल में खेला गया पहला टेस्ट पाकिस्तान 10 विकेट से जीतने में सफल रहा था। तीसरा टेस्ट मैच तीन जुलाई से पाल्लेकेले में शुरू होगा।
खेल-कूद
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।
दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।
विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म31 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद8 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद6 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार