Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कोलंबो टेस्ट : सिल्वा, मैथ्यूज की बदौलत श्रीलंका को बढ़त

Published

on

कोलंबो,कौशल सिल्वा (80) और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (77),श्रीलंका ने पी. सारा ओवल मैदान,बारिश के कारण,कुमार संगकारा

Loading

कोलंबो | कौशल सिल्वा (80) और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (77) की बदौलत मेजबान श्रीलंका ने पी. सारा ओवल मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पाकिस्तान द्वारा पहली पारी में बनाए 138 रनों के जवाब में श्रीलंका अब तक कुल 166 रनों की बढ़त हासिल कर चुका है।

बारिश के कारण दिन के आखिरी सत्र का खेल निर्धारित ओवरों से पहले खत्म करना पड़ा। रंगना हेराथ नाबाद 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि दुश्मांथा चामीरा को अपना खाता अभी खोलना है। पाकिस्तान के दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज यासिर शाह ने सर्वाधिक पांच विकेट हासिल किए जबकि जुनैद खान, जुल्फिकार बाबर और मोहम्मद हफीज को एक-एक विकेट मिला। पहले दिन के एक विकेट के नुकसान पर 70 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम को दूसरा और दिन का पहला झटका कुमार संगकारा (34) के रूप में लगा। बाबर ने उन्हें अशद शफिक के हाथों कैच कराया। जल्द ही यासिर ने लाहिरु थिरिमाने (7) को भी पवेलियन की राह दिखा दी।

इसके बाद गुरुवार को 21 रनों पर नाबाद लौटने वाले सिल्वा ने मैथ्यूज के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़ कर टीम को 191 रनों तक पहुंचाया। यहां हालाकिं 11 रनों के अंदर यासिर ने सिल्वा, दिनेश चंडीमल (1) और कितुरुवान विथानेज (3) को पवेलियन भेज श्रीलंकाई टीम को मुश्किल में डाल दिया। सिल्वा ने 218 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाए। सातवें विकेट के लिए धम्मिका प्रसाद (35) और मैथ्यूज ने 73 रन जोड़ कर श्रीलंका को बढ़ी बढ़त की ओर अग्रसर किया। मैथ्यूज 153 गेंदों में आठ चौके लगाकर आठवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending