Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कोलकाता के चोटिल खिलाड़ी राहुल घोष की हालत स्थिर

Published

on

Loading

कोलकाता| क्षेत्ररक्षण के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती क्रिकेट खिलाड़ी राहुल घोष की हालत स्थिर है लेकिन वह अभी भी खतरे से बाहर नहीं हैं। उनके पिता ने बुधवार को यह जानकारी दी। राहुल के पिता अमिताभ घोष ने बताया, “डॉक्टरों ने बताया है कि राहुल की हालत स्थिर है लेकिन उसे अब भी खतरे से बाहर नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा है कि वह आज (बुधवार) कुछ और जांच करेंगे ताकि यह निश्चित किया जा सके कि राहुल को ऑपरेशन की जरूरत है या नहीं।”

बंगाल के पूर्व अंडर-19 कप्तान अंकित केसरी की सोमवार को मौत के एक दिन बाद ही मंगलवार को राहुल को सिर में चोट लगने के बाद मध्य कोलकाता स्थित नाइटेंगल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राहुल को अपनी टीम कोलकाता पुलिस और विजय स्पोर्ट्स के बीच खेले जा रहे सेकेंड डिवीजन लीग मैच में क्षेत्ररक्षण करने के दौरान गेंद से चोट लगी। डॉक्टरों के अनुसार राहुल के सिर के बाएं हिस्से में चोट लगी है।

गौरतलब है कि कोलकाता के जाधवपुर विश्वविद्यालय स्टेडियम में ईस्ट बंगाल और भवानीपुर के बीच खेले जा रहे बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के नॉकआउट मैच के दौरान शुक्रवार को चोट लगने के बाद इसी अस्पताल में भर्ती 20 वर्षीय अंकित की सोमवार सुबह मौत हो गई थी।

अंकित क्षेत्ररक्षण के दौरान एक कैच लेने के प्रयास में अपने साथी खिलाड़ी सौरभ मंडल से टकरा गए थे।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending