खेल-कूद
कोलकाता टी-20 : भारत और द. अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 आज
कोलकाता| भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम शुरुआत दो मैच गंवाकर तीन मैचों की श्रृंखला पहले ही दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार चुकी है। उसे धर्मशाला में सात विकेट से और कटक में छह विकेट से हार मिली थी।
अब भारतीय टीम यह अंतिम मुकाबला जीतकर एकदिवसीय सीरीज के लिए कानपुर प्रस्थान करना चाहेगी। दोनों टीमो के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।
ईडन गरडस के पिच क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के अनुसार, ईडन की पिच गुरुवार को बल्लेबाजी के अनुकूल होगी।
अगर भारतीय बल्लेबाजी चल जाती है तो भारतीय प्रशंसकों को रोहित, कोहली और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से अच्छी पारियों की उम्मीद रहेगी।
हालांकि बल्लेबाजी के अनुकूल पिच का फायदा दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स, ड्यूमिनी और डेविड मिलर भी उठाना चाहेंगे।
भारत के लिए स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन सबसे बड़ी उम्मीद बनकर उभरे हैं। अश्विन ने बाराबती स्टेडियम में 93 रनों के मामूली लक्ष्य का बचाव करते हुए बेहद कसी हुई गेंदबाजी की थी और तीन विकेट हासिल किए थे।
ओवरऑल देखें तो भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बीते 10 टी-20 मैचों में से छह मैच जीतने में सफल रही है।
टीमें (संभावित) :
भारत – महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अंबाती रायडू, मोहित शर्मा, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, श्रीनाथ अरविंद।
दक्षिण अफ्रीका – फॉफ डू प्लेसिस (कप्तान), काइल एबॉट, हाशिम अमला, फरहान बेहरादीन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मर्चेट डी लैंज, अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, एडी ली, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कैगिसो रबाडा, एल्बी मोर्केल, खाया जोंडो।
खेल-कूद
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का आज 36वां जन्मदिन हैं। एक साल से कोहली काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहे हैं। हालिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में इस रन मशीन को एक-एक रन के लिए जूझते हुए देखा गया। कोहली ने अब से ठीक एक साल पहले अपने 35वें जन्मदिन पर रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला 49वां वनडे शतक बनाया और उसके कुछ दिन बाद ही 50वां वनडे शतक जड़ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ डाला।
कहां से मिली कोहली को असली पहचान?
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ. वह दिल्ली के उत्तम नगर में पले-बढ़े. बताया जाता है कि सिर्फ 9 साल की उम्र में ही कोहली ने क्रिकेट को अपना लिया था. इसके बाद उन्होंने अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं.
कोहली ने क्रिकेट में धीरे-धीरे कमाल करना शुरू किया. उन्होंने एज ग्रुप क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट की तरफ कदम बढ़ाया. 2006 में कोहली ने करियर का पहला फर्स्ट क्लास मैच दिल्ली के लिए खेला. इसी दौरान कोहली के पिता प्रेम कोहली का निधन हुआ. पिता के निधन के बावजूद कोहली कर्नाटक के खिलाफ खेल रहे मैच में बैटिंग करने के लिए गए और उन्होंने 90 रनों की पारी भी खेली. यहां से कोहली को कुछ पहचान मिली.
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल1 hour ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल2 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश