Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कोलकाता में होगा आईपीएल-8 का उद्घाटन समारोह

Published

on

हैदराबाद,सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल-8,अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,प्लेऑफ, विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, मिशेल स्टार्क निक मैडिंसन,डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, कर्ण शर्मा, नमन ओझा

Loading

कोलकाता | कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में सात अप्रैल को उद्घाटन समारोह के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण का आगाज हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। उद्घाटन समारोह अगले मंगलवार को शाम 7.30 बजे शुरू होगा तथा इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे। हालांकि कलाकारों के नाम की अभी घोषणा नहीं की गई है।

बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, “उद्घाटन समारोह में प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों के नामों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।” उद्घाटन समारोह के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री बुधवार शाम पांच बजे से शुरू हो जाएगी। टिकटों की न्यूनतम कीमत 200 रुपये रखी गई है, जबकि बॉक्स ऑफिस के टिकटों की बिक्री अभी शुरू नहीं की गई है, जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। आईपीएल-8 का आयोजन आठ अप्रैल से 24 मई तक होगा, तथा मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच कोलकाता में आठ अप्रैल को होने वाले मैच से इसकी शुरुआत होगी।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending