Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कोहली की शादी में केवल क्रिकेट के रिकॉर्ड पुरुष सचिन और सिक्सर किंग युवी होंगे शामिल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी तैयारियां अब अंतिम रूप में है। दोनों का परिवार इटली के मिलान शहर में पहुंच चुका है। विराट कोहली के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार दोनों की शादी यही पर 12 अथवा 18 दिसम्बर को होगी।

इसके बाद मुम्बई में एक ग्रांड रिसेप्शन देने की तैयारी है। इस ग्रांड रिसेप्शन देश और विदेश के कई नामीगिरामी शख्स शामिल होंगे। उधर उनकी शादी को लेकर तैयारियां जोरों शोर से चल रही है। इस शादी पर पूरे भारत की नजरे है। हर कोई उनकी शादी को लेकर चर्चा कर रहा है। इस शादी में कौन-कौन लोग शामिल होंगे अभी भले इसका खुलासा नहीं हो पा रहा हो लेकिन शादी में विराट और अनुष्का के बेहद करीबी लोग इस शादी में शिरकत करेंगे।

मेहमानों की सूची को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। अनुष्का ने बॉलीवुड से जिन गिने-चुने लोगों को न्यौता भेजा है उनमें उनकी पहली फिल्म के को-स्टार, पीके के को-स्टार, बैंड बाजा बारात के डायरेक्टर शामिल हैं।

अनुष्का की तरफ से शाहरुख खान, आमिर खान, वाईआरएफ, आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा को इस शादी में बतौर मेहमान के रूप में शामिल हो रहे हैं जबकि विराट की तरफ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के आलावा उनके कोच उनके कोच राजकुमार शर्मा के शामिल होने की सूचना मिल रही है।

विराट और अनुष्का का ग्रांड रिसेप्शन मुंबई में 21-22 दिसंबर को रखा जा सकता है। हालांकि एक अखबार के अनुसार विराट कोहली ने मुंबई में 26 दिसंबर को एक ग्रांड रिसेप्शन का आयोजन किया है। कुल मिलाकर विराट और अनुष्का शर्मा के प्रेम सम्बंध को अब नया नाम मिलने जा रहा है। दोनों काफी लम्बे समय से उनकी शादी की अटकले लगाई जा रही थी लेकिन अब यह तय हो गया कि दोनों बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending