Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कोहली ने दिन-रात के टेस्ट की वकालत की

Published

on

Loading

नागपुर| भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को दिन-रात के टेस्ट की भरपूर वकालत की। कोहली ने कहा कि वह भी गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं। क्रिकेट इतिहास में 27 नवम्बर को एडिलेड ओवल मैदान पर एक नया अध्याय लिखा जाएगा। इस दिन आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच दिन-रात का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।

हाल के दिनों में क्रिकेट जगत में दिन-रात के टेस्ट को लेकर अच्छी खासी बहस चल रही थी। इसका मुख्य कारण यह है कि शाम के वक्त बल्लेबाजों को गेंद को देखने में दिक्कत हो सकती है और फिर रात में होने वाले मैचों में बल्लेबाजों को अधिक स्विंग का सामना करना होगा।

आईसीसी ने इन तमाम बातों को नजरअंदाज करते हुए दिन-रात के टेस्ट को प्रोमोट करने का फैसला किया क्योंकि टेस्ट मैचों में दर्शकों की संख्या में लगातर कमी उसके लिए चिंता का सबब बनती जा रही है।

कोहली के लिए दिन-रात का टेस्ट एक बदलाव और एक प्रयोग है। कोहली मानते हैं कि आईसीसी के इस कदम से टेस्ट आगे की ओर अग्रसर होग। कोहली के रूप में किसी भारतीय ने पहली बार दिन-रात के टेस्ट को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ कहा है।

कोहली ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ यहां होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, “मेरी नजर में यह आगे की ओर ले जाने वाला कदम है। जब यह आधिकारिक तौर पर लागू हो जाएगा, तब इसका अंतर समझ में आएगा। एक खिलाड़ी के तौर पर हम इस खेल के विकास में हर सम्भव योगदान देना चाहते हैं। अगर यह कदम टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने का काम करेगा तो हर टीम को इसके साथ होना चाहिए।”

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच जामथा स्थित विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर गुरुवार से होगा। भारत अभी सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने मोहाली में 108 रनों से जीत हासिल की थी। बेंगलुरू टेस्ट बारिश में धुल गया था।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending