Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कोहली ने दी सफाई, कहा- अब भी कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से है दोस्ती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलियाई टीम के साथ मित्रता पर की गई टिप्पणी पर ट्वीट कर स्पष्टीकरण पेश किया है। धर्मशाला में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में विराट ने कहा था कि इस श्रृंखला के बाद उनकी आस्ट्रेलिया टीम के खिलाडिय़ों के साथ दोस्ती में अब नहीं सुलझने वाली गांठ पड़ गई है।

कोहली ने इस बयान पर ट्वीट कर सफाई पेश की है। उन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा, “धर्मशाला में मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में दिए गए मेरे आधे जवाब गलत संदर्भ में लिए गए। मैंने यह बात पूरी आस्ट्रेलियाई टीम के लिए नहीं कही थी, लेकिन..”

कोहली ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, “यह टीम के कुछ खिलाडय़िों के लिए थे। मेरी मित्रता आस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाडिय़ों के साथ आगे भी बरकरार रहेगी। उनके साथ मैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम में खेलूंगा और इसमें बदलाव नहीं होगा।”

उल्लेखनीय है कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला रोमांच, संघर्ष के साथ-साथ कई विवादों और छींटाकशी के लिए भी चर्चा में रही और इसका असर दोनों टीमों के खिलाडिय़ों के रिश्तों पर भी पड़ा। इस साल पांच अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending