Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

क्या प्रद्युम्न को मिलेगा इंसाफ, सीबीआई जल्द दर्ज करेगी केस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के मासूम प्रद्युम्न ठाकुर की गला रेतकर हत्या कर दिए जाने के 15वें दिन शुक्रवार को सीबीआई ने कहा कि उसे सरकार से अधिसूचना मिल गई है और वह जल्द ही मामला दर्ज करेगी।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी को रेयान छात्र हत्याकांड के संदर्भ में सरकार की अधिसूचना मिल गई है और वह मामला दर्ज करने जा रही है।

अधिकारी ने कहा, “हम आज (शुक्रवार) ही मामला दर्ज करेंगे।” आठ सितंबर को गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा-दो का छात्र प्रद्युम्न ठाकुर अपने स्कूल के टॉयलेट में मृत पाया गया था। उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के नौवें दिन हरियाणा सरकार ने इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

प्रद्युम्न के पिता बरुण चंद्र ठाकुर

पिता ने उठाई मांग
प्रद्युम्न के पिता बरुण चंद्र ठाकुर ने शुक्रवार को ही संबंधित सभी अधिकारियों से मामले की जांच 24 घंटे के भीतर सीबीआई को सौंपने की मांग की थी।
हरियाणा सरकार द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद भी जांच शुरू होने में हो रही देरी को लेकर प्रद्युम्न के पिता बरुण व उनके वकील सुशील टेकरीवाल ने शुक्रवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन बुलाकर अपनी मांग उठाई।

बरुण ने कहा, “जांच में पहले ही बहुत देरी की जा चुकी है। ऐसे में मैं सभी संबंधित अधिकारियों से अपील करता हूं कि वे सीबीआई को मामला सौंपने की औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूरी कर लें और 24 घंटे के भीतर मामला सीबीआई को सौंप दें।”

दिल्ली के फ्रेंड्स कालोनी में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में बरुण ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को ट्वीट कर उन तक अपनी भावनाएं पहुंचाई हैं और न्याय की मांग की है। प्रद्युम्न के पिता को हालांकि अपने ट्वीटों पर अभी तक किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending