Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

क्या मान गए विश्वास? अपनी ‘शर्तों’ पर पीएसी में शिरकत करने पहुंचे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार को अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे। बैठक का उद्देश्य पार्टी में संरचनात्मक बदलाव लाने हेतु कुछ मुख्य कदम उठाना है। उनके बैठक में पहुंचने के बावजूद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या काफी मान-मनोव्वल के बाद वह मान गए हैं या अब भी वह कोई घोषणा कर बड़ा धमाका कर सकते हैं।

आम आदमी पार्टी में दरार मंगलवार को उस समय बढ़ गई जब कुमार विश्वास ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर उनके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया। कुमार विश्वास को शांत करने के लिए केजरीवाल मंगलवार को गाजियाबाद स्थित उनके घर पहुंचे। वहां उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप नेता संजय सिंह और आशुतोष पहले से ही मौजूद थे।

कुमार विश्वास ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर उनके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोडऩे का संकेत दिया था। इस पर कुमार विश्वास के बचपन के दोस्त सिसोदिया ने कहा कि विश्वास को पार्टी फोरम के जरिए अपना पक्ष रखना चाहिए।

विश्वास ने मुद्दों को मीडिया के सामने न उठाने के पार्टी के निर्देश की अवहेलना करते हुए कहा, “मैं जानता हूं कि मुझे निशाना बनाया जा रहा है। मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मैं उन साजिशकर्ताओं को बताना चाहता हूं कि मैं आपको ऐसा करने नहीं दूंगा।”

कुमार विश्वास ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा स्पष्ट था। कुमार का इशारा ओखला से पार्टी के विधायक अमानातुल्ला खान की ओर था, जिन्होंने कुमार विश्वास को भाजपा-आरएसएस का एजेंट बताया था।

अमानातुल्ला ने रविवार को कहा था कि कुमार विश्वास पार्टी तोडऩे की कोशिश कर रहे हैं और वह केजरीवाल के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। विश्वास ने आप की गलतियां गिनाते हुए कहा कि वह देशहित में बोलना जारी रखेंगे।

कुमार विश्वास ने पूछने पर कि क्या वह आम आदमी पार्टी छोड़ देंगे, कहा, “मैं आज रात इस पर फैसला लूंगा और आपको जल्द बता दूंगा।” उन्होंने कहा कि वह किसी अन्य राजनीतिक दल या स्वराज आंदोलन में शामिल नहीं होंगे। विश्वास मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “मैंने इसके लिए आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया था।”

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending