खेल-कूद
क्या युवी-रैना का क्रिकेट करियर अब खात्मे की ओर है
मुम्बई। श्रीलंका के खिलाफ इसी साल अगस्त में वन-डे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर की शनिवार को आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई है। भारतीय टीम 27 दिसंबर को अफ्रीका दौरे पर रवाना होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली छह वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। बीसीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर टीम की सूची जारी की है लेकिन इस टीम में एक बार फिर रैना और युवी को एक बार फिर जगह नहीं मिली है। क्रिकेट के जानकारों की मानें तो दोनों का क्रिकेट करियर अब खतरे में पड़ गया है।
दरअसल दोनों ही खिलाडिय़ों ने हाल में ही यो-यो टेस्ट पास किया था। इसके बाद अटकले लगाई जा रही थी कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए दोनों ही खिलाडिय़ों को मौका दिया जा सकता लेकिन बीसीसीआई ने एक बार फिर दोनों को तगड़ा झटका दिया है। बता दें कि दोनों खिलाड़ी काफी समय से टीम इंडिया से बाहर है। इतना ही नहीं कई बार-बार यो-यो टेस्ट फेल भी हुए थे। घरेलू क्रिकेट में यानी रणजी के रण में दोनों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। युवी और रैना के फ्लॉप होने की वजह से ही उनकी राज्य की टीम में भी रणजी में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी।
आलम तो यह रहा कि रैना इस बार रणजी कई मौकों पर दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके जबकि युवी पूरे सीजन अपनी फिटनेस से जूझते नजर आए। गौरतलब हो कि टीम इंडिया में चयन के लिए यो-यो टेस्ट पास करना बेहद ही जरूरी होता है। बीसीसीआई ने एक मापदंड तय कर रखा है कि यो-यो टेस्ट को पास करने के लिए न्यूनतम 16.1 का स्कोर हासिल करना होता है।
वहीं रैना ने 17.1 के स्कोर हासिल कर अपनी फिटनेस का शानदार नमूना पेश किया है जबकि उनके साथी युवराज सिंह ने आखिरकार फिटनेस हासिल करते हुए यो-यो टेस्ट को पास कर लिया लेकिन दोनों को एक बार फिर बीसीसीआई ने नजरअंदाज कर दिया है। उत्तर प्रदेश रणजी टीम के कप्तान सुरेश रैना को पहली बार 2005 में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला था, उस समय वह 19 साल के थे। उन्होंने अपना पहला वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था। सुरेश रैना ने अंतिम बार साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब 223 वन डे में 5568 रन बनाये हैं।
इस दौरान उन्होंने पांच शतक भी लगाए है। वहीं युवराज सिंह ने अंतिम बार भारत की तरफ से इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। अनुभव के हिसाब से युवराज ने अब 304 वन डे मैच खेले हैं लेकिन उनको भी उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने अब तक 8701 रन बनाकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। ऐसे में अब समझ से परे हैं कि दोनों को अखिर क्यों नहीं।
हालांकि क्रिकेट के जानकारों की मानें तो दोनों ही खिलाडिय़ों को इस समय टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल क्योंकि टीम में कई और युवा खिलाड़ी है जो शायद अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों के बल पर युवी और रैना पर भारी पड़ेगे। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों का क्रिकेट करियर अब खात्मे की ओर बढ़ रहा है। कुल मिलाकर दोनों ही खिलाडिय़ों के लिए अब आगे की राह आसान नहीं है। विश्व कप की टीम में जगह बनाने का सपना देख रहे दोनों खिलाडिय़ों को शायद निराशा ही हाथ लगेगी।
दूसरी ओर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक बार वनडे टीम से नजरअंदाज किया गया है। इस पर चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा, “हम काफी घरेलू मैच खेलते हैं। उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है और उनके नाम अच्छा खासे विकेट हैं।
एक मुद्दा यह है कि हमने इन युवा खिलाडय़िों को मौका दिया और इन्होंने हमें मैच जिताए। इसलिए हमें इनके साथ जाना पड़ेगा।
वनडे सीरीज का पहला मैच एक फरवरी को डरबन में खेला जाएगा और फाइनल मैच 16 फरवरी को सेंचुरियन में होगा।
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी