Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

क्लार्क ने की हैडिन के करियर के समापन की पुष्टि

Published

on

Loading

बर्मिघम। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है कि चयनकर्ताओं ने अनुभवी विकेटकीपर/बल्लेबाज ब्रैड हैडिन के करियर के समापन का फैसला किया है। क्लार्क ने बताया कि चयन समिति के अध्यक्ष रॉड मार्श, समिति के अन्य सदस्यों ने और कोच डारेन लेहमन ने डर्बिशर के साथ अभ्यास के दौरान हैडिन से मुलाकात की और उन्हें बताया कि वे तीसरे टेस्ट में विकेटकीपर पीटर नेविले को टीम में शामिल करना चाहते हैं।

हैडिन पारिवारिक कारणों से लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सके थे, जिसके कारण नेविले को पदार्पण का मौका मिला था। हैडिन ने डर्बीशर के खिलाफ अभ्यास मैच में भी हिस्सा नहीं लिया और एजबेस्टन में प्रशिक्षण सत्र के दौरान ही कम ही नजर आए। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट ने क्लार्क के हवाले से कहा, “रॉर्ड और लेहमन ने मुझे बताया कि वे क्या विचार कर रहे हैं। निश्चित तौर पर मेरे लिए यह बहुत कठिन है, क्योंक हैडिन के साथ मेरा संबंध काफी घनिष्ठ है। मैं उनके साथ खेलते हुए बड़ा हुआ हूं। हमने साथ-साथ लंबा वक्त गुजारा और उनके टीम के साथ बने रहने से खुश हैं। जब भी कोई अवसर आता है, हैडिन उसका पूरा फायदा उठाते हैं।”

क्लार्क ने कहा, “हैडिन अभी भी खेलना चाहते हैं और नेविले के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है। पिछले कुछ समय से हैडिन टीम में अपनी भूमिका नेविले को परिपक्वता हासिल करने में मदद करने और टीम का नेतृत्व करने वाले की देखते रहे हैं। हैडिन और नेविले के बीच इतनी अच्छी मित्रता है कि इससे सम्मान कम होने जैसी कोई बात नहीं होगी।” उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 5-0 से एशेज पर कब्जा जमाने में हैडिन की अहम भूमिका रही थी। हालांकि उसके बाद से हैडिन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending