Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कश्मीर में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प

Published

on

Loading

श्रीनगर| उधमपुर में पिछले दिनों एक ट्रक पर हुए हमले में बुरी तरह घायल युवक की रविवार को मौत के बाद सोमवार को दक्षिणी कश्मीर के बटांगो गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया, जहां प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई। उपद्रवियों ने नौ अक्टूबर को उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर कश्मीर घाटी की ओर जा रहे एक ट्रक पर बम हमला किया था| जिसमें जाहिद रसूल भट्ट और शौकत अहमद डार गंभीर रूप से घायल गए थे। उनका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था। उपचार के दौरान ही जाहिद की रविवार को मौत हो गई।

सुरक्षाबलों ने सोमवार को बंटागो की ओर जाने वाले सभी मार्गो पर अवरोधक लगा रखे थे। इसके बावजूद जाहिद के अंतिम संस्कार के लिए बड़ी संख्या में लोग गांव में जुटे। पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को बेकाबू होते हालात पर नियंत्रण पाने के लिए आंसू गैस के गोलों और हल्के लाठीचार्ज का उपयोग करना पड़ा। श्रीनगर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के क्रम में अधिकतम संयम बरतने के आदेश दिए गए हैं।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending