Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

खातों में जमा पैसे को लेकर मायावती का पलटवार

Published

on

Loading

खातों में जमा पैसे को लेकर मायावती का पलटवार

लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से संबंधित एक बैंक खाते में 104 करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा होने का पता चला, जिसके लिए आज बसपा प्रमुख मायावती ने आज प्रेस कांफ्रेंस में अपना बयान दिया। मायावती ने पलटवार करते हुए कहा कि बसपा  ने नियमों के मुताबिक खाते में पैसा जमा कराया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए देशभर से जमा कराए थे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकारी कार्रवाई का जवाब देते हुए मायावती ने कहा, ‘अगस्त महीने के दौरान मेंबरशिप का पैसा आया, उस समय मैं देशभर के दौरे पर थी। मेंबरशिप के लिए बड़े नोट सदस्यों ने जमा कराए। लेकिन पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। नोटबंदी पर मेरे बयान से बीजेपी की नींद उड़ गई है। हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पैसा जमा कराए हैं और हमारे पास एक-एक पैसे का हिसाब है।’

उल्‍लेखनीय है कि मायावती के भाई के खाते में भी 1।5 करोड़ रुपये जमा होने का पता चला था। मायावती के भाई का खाता यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) की शाखा में है। यूबीआई की इस शाखा में रोज-रोज 15 से 20 करोड़ रुपये जमा हो रहे हैं, जिसके बाद यह छापेमारी हुई।  मायावती के भाई आनंद के खाते में कुल 1।5 करोड़ रुपये जमा हैं, जिनमें 19 लाख रुपये नोटबंदी की घोषणा के बाद जमा हुए।

 

प्रादेशिक

हरियाणा के सफाईकर्मियों का वेतन बढ़कर होगा 26-27 हजार, सीएम नायब सैनी ने किया एलान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सफाईकर्मियों का वेतन बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्रों व उनके समूहों को ही दिए जाएंगे। उससे बाहर नहीं जाएंगे।

सफाई कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया है। सफाई कर्मियों का वेतन 16 से बढ़ाकर 26 से 27 हजार करने का संकल्प सरकार ने लिया है।

सीएम ने कहा कि ये भी निर्णय लिया है कि सफाईकर्मियों की डयूटी पर मृत्यु होने पर पांच लाख, सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना होने पर दस लाख बीमे का प्रावधान किया है। पांच हजार से अधिक एजेंसी कर्मियों को संबंधित पालिका के रोल पर लिया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों में कुछ लोग अभी भी आरक्षण के लाभ से वंचित रह गए थे।

Continue Reading

Trending