Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

खालिदा जिया के खिलाफ एक और मामला दर्ज

Published

on

Loading

ढाका | बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया पर आगजनी के लिए उकसाने का एक और मामला दर्ज किया गया है। इस महीने के शुरुआत में खालिदा जिया ने एक देशव्यापी सड़क चक्काजाम का आह्वान किया था। ‘बीडीन्यूज24.कॉम’ के मुताबिक पुलिस ने ‘हुकुमर असामी’ के रूप में खालिदा जिया पर मामला दर्ज किया है, जिसमें उन्हें उकसाने और साजिश रचने का जिम्मेदार ठहराया गया है। साथ ही उन पर ढाका से 100 किलोमीटर दूर कोमिला जिले के चौड़ाग्राम में एक बख्तरबंद वाहन को आग के हवाले करने का आरोप है।
पुलिस अधिकारी उत्तम कुमार चक्रबर्ती ने कहा कि चौड़ाग्राम पुलिस थाने के उपनिरीक्षक मोहम्मद नुरूज्जमान द्वारा सोमवार को मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में खालिदा और अन्य 31 नेताओं सहित बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ता आरोपी हैं। चक्रबर्ती ने कहा कि रविवार को ढाका-चटगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर हैदरपूल में इस बख्तरबंद गाड़ी को आग के हवाले किया गया। खालिदा गैर दलीय सरकार के तहत देश में जल्द चुनाव कराए जाने की मांग में सहयोगी पार्टियों के गठबंधन का नेतृत्व कर रही हैं। सरकार विरोधी प्रदर्शनों के नेतृत्व में विफलता के बाद उन्होंने पांच जनवरी से लगातार चक्काजाम का आह्वान किया था। अब तक बांग्लादेश में इस तरह के चक्का जाम और आगजनी की घटनाओं में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 21 जनवरी को संसद में कहा था कि इस तरह की हिंसा को उकसाने के लिए खालिदा पर अभियोग चलाया जा सकता है। जात्राबाड़ी पुलिस ने इस क्षेत्र में 23 जनवरी को एक बस को आग के हवाले किए जाने के मामले में शनिवार को बीएनपी प्रमुख के खिलाफ दो मामले दर्ज किए। इस घटना में 27 लोगों की जल कर मौत हो गई थी। इन मामलों पर बीएनपी प्रमुख खालिदा ने चेतावनी दी है कि “यदि इन्हें नहीं हटाया गया तो सरकार को गंभीर परिणाम भुगतान होंगे।” अवामी लीग समर्थक परिवहन श्रमिक संगठन ने खालिदा को गिरफ्तार करने के लिए सरकार को 31 जनवरी तक का समय दिया है।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending