Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

गडकरी द्वारा राजमार्गो के पुनर्निर्माण की आधारशिला 19 को

Published

on

Loading

लखनऊ। केन्द्र सरकार नेपाल सीमा से लगी नेपाल-रुधौली और सोनौली-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्गो का पुनर्निर्माण कराएगी। इन दोनों राजमार्गो के पुनर्निर्माण पर 147 करोड़ 28 लाख रुपये व्यय होने का अनुमान है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इन राजमार्गो के पुनर्निर्माण की आधारशिला 19 जनवरी को रखेंगे। गडकरी इन कार्यक्रमों के लिए 19 जनवरी को बाराबंकी और फैजाबाद में जबकि 20 जनवरी को सिद्धार्थनगर और गोरखपुर में रहेंगे।

सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही बाराबंकी से जरवल रोड, जरवल से बहराइच, बहराइच से रुपईडीहा, रुधौली से बस्ती और फैजाबाद-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्गो के पुनर्निर्माण की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि बाराबंकी से जरवल रोड के 42.46 किलोमीटर राजमार्ग के पुनर्निर्माण पर 358.47 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

इस सड़क योजना को राज्य के सार्वजनिक निर्माण विभाग को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह जरवल से बहराइच तक करीब 51 किलोमीटर के राजमार्ग के पुनरुद्धार पर 337.58 करोड़ रुपये खर्च होंगे जबकि 54 किलोमीटर बहराइच-रुपईडीहा राजमार्ग पर 437.92 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

सोनौली-गोरखपुर के 82 किलोमीटर लम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग के पुनर्निर्माण पर 569.34 करोड़ रुपये व्यय होंगे और नेपाल बार्डर से रुधौली सेकशन के 66 किलोमीटर राजमार्ग के पुनर्निर्माण पर 551.48 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

सूत्र ने बताया कि 56 किलोमीटर रुधौली से बस्ती राजमार्ग पर 534.93 करोड़ रुपये तथा फैजाबाद से सुलतानपुर राजमार्ग के करीब 47 किलोमीटर लम्बे राजमार्ग के पुनर्निर्माण पर 227.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनमें से चार परियोजनाओं का काम राज्य के लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है जबकि दो का कार्य पीआईयू बस्ती को दिया गया है। इसके लिए निर्माण इकाइयों से अनुबन्ध का कार्य पूरा हो चुका है।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी इन परियोजनाओं की आधारशिला अलग-अलग स्थानों बाराबंकी, फैजाबाद, सिद्धार्थनगर और गोरखपुर में रखेंगे।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending